Pakistani will not watch live Pakistan Match: भारत से नाराजगी जताने के चक्कर में पाकिस्तान सरकार ने अपने देश के क्रिकेट-प्रेमियों को सजा दे दी। 8 जुलाई से इंग्लैंड में होने जा रही ENG-PAK क्रिकेट सीरीज को पाकिस्तान के किसी टीवी चैनल पर नहीं दिखाया जाएगा, क्योंकि दक्षिण एशिया में क्रिकेट मैच दिखाने के सभी राइट्स भारतीय कंपनी सोनी और स्टार के पास हैं।
पाकिस्तान टीवी ने अपनी सरकार से आग्रह किया था कि उसे भारत की कंपनियों से एक समझौता करने दे। ताकि मैच का मजा पाकिस्तानी दर्शक भी ले सकें, लेकिन सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा, ‘PTV के आग्रह को ठुकरा दिया गया है। जब तक भारत पांच अगस्त 2019 की कार्यवाही (आर्टिकल 370) पर पुनर्विचार नहीं करता, तब तक उनसे कोई करार नहीं होगा।’
जब मैच पाकिस्तान का है, तो पाकिस्तान में ही उसे दिखाने के लिए भारत से समझौते की क्या जरूरत है? दरअसल, ये चक्कर टीवी चैनलों के राइट्स से जुड़ा है। इसमें हजारों करोड़ रुपए लगे होते हैं। एक-एक मैच दिखाने पर टीवी चैनल को 50-70 करोड़ रुपए तक देने होते हैं। आइए इस पूरे मामले को 3 पॉइंट में समझते हैं…।
क्रिकेट के राइट्स क्या होते हैं?
लाइव क्रिकेट को टीवी पर दिखाने के लिए चैनल को क्रिकेट बोर्ड्स को पैसा देना पड़ता है। इसे राइट्स खरीदना कहते हैं। बोर्ड्स औसतन पांच साल के लिए मैच दिखाने के राइट्स बेचते हैं। हर देश में जहां क्रिकेट होता है, वहां घरेलू बोर्ड होता है। जैसे- हमारे यहां भारत क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI, पाकिस्तान में PCB, इंग्लैंड में ECB, ऑस्ट्रेलिया में CA, साउथ अफ्रीका में CSA है।
ये बोर्ड्स अपने घरेलू राइट्स और ग्लोबल राइट्स बेचते हैं। जैसे BCCI ने अपने देश में होने वाले अंतरराष्ट्रीय मैच और IPL के राइट्स स्टार स्पोर्ट्स को बेचे हैं। जो भी देश हमारे यहां क्रिकेट खेलने आते हैं, उनके देशों के चैनल्स को BCCI से ग्लोबल राइट लेने होते हैं।
सोनी और स्टार स्पोर्ट्स ने पूरी दुनिया के क्रिकेट बोर्ड से साउथ एशिया के ग्लोबल राइट्स खरीद लिए हैं। अगर पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका की टीमें किसी दूसरे देश में क्रिकेट खेलने जाएंगी तो उन्हें स्टार या सोनी से डील करनी पड़ती है। फिलहाल पाकिस्तान ने वो डील करने से मना कर दिया है। इसीलिए पाकिस्तान में इंग्लैंड में होने जा रहे मैच को नहीं दिखाया जा सकता।
लोकल बोर्ड से घरेलू राइट्स और ग्लोबल राइट्स के अलावा कुछ राइट्स इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड यानी ICC से खरीदने होते हैं। जैसे- वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी या इस वक्त चल रही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंनशिप। इन्हें दिखाने के लिए किसी भी चैनल को ICC से राइट्स लेने होंगे। वो चैनल्स भी दिखा सकते हैं, जिनके पास इंग्लैंड में होने वाले क्रिकेट मैच दिखाने के राइट्स हों क्योंकि फाइनल इंग्लैंड में होगा।
सूचना मंत्री ने कहा कि इसके परिणामस्वरूप पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और पीटीवी को वास्तव में काफी नुकसान होगा। इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान का पहला वनडे कार्डिफ में 8 जुलाई से शुरू हो रहा है। पाकिस्तान इंग्लैंड टी20 क्रिकेट सीरीज की शुरुआत 16 जुलाई से नॉटिंघम में होगी।
इस बीच, पाकिस्तान के उत्साही क्रिकेट प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर इस फैसले की जमकर आलोचना की और अपनी निराशा व्यक्त की।
तीन तरह से क्रिकेट के राइट्स की बोली लगती है
टीवी राइट्सः जिस देश में मैच हो वहां के बोर्ड्स से खरीदे हुए राइट्स
डिजिटल राइट्सः मैच को डिजिटल मीडियम के राइट्स लेने होते हैं
ग्लोबल राइट्सः वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट के ICC से लिए हुए ग्लोबल राइट्स