Ramgarh News : रामगढ़ जिला अंतर्गत गोला-चारु पथ के कुल्ही केझिया घाटी में मुर्गी दाना लदा ट्रक पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में ट्रक चालक केबिन में फंस गया. घटना की सूचना मिलने के बाद रजरप्पा पुलिस पहुंची और चालक को निकालने का प्रयास किया. लेकिन, तत्काल चालक को नहीं निकाला जा सका. इसके बाद पीसीआर वैन गैस कटर लाने जा रहा था. इस बीच एक दूसरे टैंकर ने अनियंत्रित होकर पीसीआर वैन को जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे टैंकर पीसीआर वैन के ऊपर ही पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और टैंकर से पेट्रोल, डीजल सड़क पर बहने लगा. गनीमत रही कि यहां आग नहीं लगी.
घटना के बाद यहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि, पीसीआर वैन में बैठे अवर निरीक्षक अमर शुक्ला सहित कई पुलिसकर्मी व चालक शंकर बाल-बाल बच गये. पीसीआर वैन के पिछले हिस्सा में टैंकर पलटने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया.
उधर पुलिस, कांग्रेस नेता सुधीर मंगलेश एवं स्थानीय ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद केबिन में फंसे चालक चरही निवासी निरंजन करमाली को चार घंटे बाद बाहर निकाला जा सका. इसे गंभीर चोटें आयी है. इसका एक पैर भी टूट गया है. इसका प्राथमिक इलाज गोला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करने के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया.
घटना की जानकारी पर रजरप्पा पुलिस मौके पर पहुंची और लगभग दो घंटे बाद मुर्गी दाना लोडेड ट्रक के केबिन में फंसे ड्राइवर हजारीबाग चरही निवासी निरंजन करमाली को बाहर निकाला। उसे गोला अस्पताल भेजा गया। इधर, सड़क पर डीजल गिरने और दुर्घटना से लगभग दो घंटे तक गोला चारु रोड बाधित रहा।