New Delhi :देश के राजधानी दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी इलाके में सोमवार को 5 तल्ला बिल्डिंग गिर गई। वहीं, कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. इस बीच मलबे में दबे एक शख्स को बचा लिया गया और हॉस्पिटल ले जाया गया. सुचना मिलते ही पुलिस टीम और फायर डिपार्टमेंट की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई हैं. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि बिल्डिंग गिरने की बहुत तेज आवाज सुनाई दी. मलबे में कई गाड़ियां भी दब गई हैं. इसका वीडियो भी सामने आया है.