T20 WC के बाद Virat Kohli छोड़ सकते हैं कप्तानी ? Rohit Sharma हो सकते हैं टी20-वनडे के कैप्टन

Can Virat Kohli leave the captaincy after T20 WC? Rohit Sharma can be the captain of T20-ODI

New Delhi :भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 और वनडे क्रिकेट में कप्‍तानी छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं. बताया जा रह है कि T20 WC 2021 के तुंरत बाद कोहली यह बड़ा निर्णय ले सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भारतीय टीम में बड़ी जिम्मेदारी दिया जाना तय है. वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया ने BCCI सूत्रों के हवाले से कहा है कि T20 WC के बाद विराट कप्तानी छोड़कर अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करेंगे. खबर के अनुसार कोहली ने इसको लेकर टीम मैनेजमेंट के साथ ही रोहित से भी बातचीत की है। उन्होंने रोहित के साथ कप्तानी की जिम्मेदारी बांटने का फैसला किया है.

BCCI सूत्रों के अनुसार टीम मैनेजमेंट ने साल की शुरुआत से ही पहले कोहली और रोहित शर्मा के बीच कड़वे रिश्‍तों को खत्‍म करने की दिशा में काम किया. दोनों के बीच अब मैदान में अच्‍छी कैमेस्‍ट्री नजर आती है. ऐसे में साल के अंत तक BCCI भारतीय टीम की कप्‍तानी में बदलाव चाहता है.

आप को बता दें कि विराट कोहली अभी सभी फॉर्मेट में भारतीय टीम का कप्तानी कर रहे हैं. उनकी कप्तानी में टीम ने कई बड़ी जीत भी प्राप्त की है. 32 साल के विराट कोहली का अभी रिटायरमेंट का दूर-दूर तक कोई प्‍लान नहीं है. वो लंबे वक्त तक देश के लिए खेलना चाहते हैं. बतौर कप्‍तान वो टीम को नई ऊंचाइ्रयों तक लेकर गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published.