Corona Virus Update In Jharkhand ,Ranchi: झारखंड में कोरोना वायरस मामलों में धीरे-धीरे कमी नजर आरही है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 11 संक्रमित मिले हैं. जिनमें रांची, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम व देवघर में 2-2 और धनबाद, खूंटी व रामगढ़ में 1-1 संक्रमित मिले हैं. नये मरीजों के साथ झारखंड में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 348073 हो गई है. वहीं, 24 घंटे में 12 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 342813 हो गई है. अच्छी बात यह है कि राज्य में कोरोना से होने वाली मौत रूक गई है.
अब झारखंड में एक्टिव मरीजों की संख्या में भी गिरावट आ रही है. सोमवार सुबह तक झारखंड में 127 एक्टिव मरीज बचे हैं. इनमें सिर्फ रांची जिला ही ऐसा है जहां एक्टिव मरीजों की तादाद दस से ज्यादा है. रांची में Covid के एक्टिव मरीजों की संख्या 77 बची है. इसके बाद धनबाद-8, पूर्वी सिंहभूम-9, पश्चिमी सिंहभूम में 6 सक्रिय मरीज हैं.वहीं, झारखंड के 20 जिलों में 5 या इससे कम एक्टिव मरीज हैं. गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, कोडरमा, पाकुड़, पलामू व सिमडेगा में फिलहाल एक भी एक्टिव मरीज नहीं हैं.