Khunti: झारखंड के खूंटी जिले तोरपा थाना अंतर्गत खूंटी-सिमडेगा सड़क पर कारो नदी मोड़ के पास सोमवार को रोड हादसा में दो ट्रक चालक की मौत हो गई। हादसा दोनों ट्रकों के आपस में आमने-सामने टक्कर से हुआ। वहीं, एक ट्रक का खलासी घंटों फंसा रहा। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने JCB की मदद से उसे बाहर निकलवाया और हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। वहीं दोनों ड्राइवर की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए।
दोनों ट्रकों के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये. तोरपा थाने के पुलिस इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, थाना प्रभारी अरविंद कुमार मौके पर पहुंचे और लाशों को ट्रक से बाहर निकलवाया. गैस कटर की मदद से काटकर दोनों ट्रकों में फंसे लाशों को बाहर निकाला गया. इस घटना में एक ट्रक का खलासी बुरी तरह जख्मी हो गया. अत्यंत नाजुक स्थित में उसे रेफरल अस्पताल तोरपा में भर्ती कराया गया है. समाचार लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है.