Palamu: झारखंड के पलामू जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. हरिहरगंज थाना अंतर्गत बघना गांव में नदी किनारे झाड़ियों में मिली एक युवती के लाश का मामला एक बार फिर से उलझ गया है। परिवार वालों ने अपनी जिस बेटी का लाश समझ दफना दिया था, वो सोमवार को जिंदा अपने बच्चे के साथ सामने आ गई। वहीं, परिवार वाले की शिकायत पर पुलिस ने युवती के पति को हत्या के आरोप में जेल भी भेज दिया है। ऐसे में पुलिस के समक्ष अब यह प्रशन फिर से खड़ा हो गया कि जिसकी शव सुपूर्द-ए-खाक की गई, वो लड़की कौन थी।
दरअसल, 8 सितंबर को हरिहरगंज थाना अंतर्गत सुदूरवर्ती पड़रिया टोला धमाकाडीह (ग्राम बघना) स्थित एक चिमनी ईंट भट्ठा के सामने झाड़ी में पड़ा नग्न अवस्था में युवती का लाश बरामद किया गया था। लड़की के चेहरे पर पत्थर से वार किए गए थे। उसकी रेप के बाद मर्डर की संभावना व्यक्त की गयी थी। वहीं, अगले दिन 9 सितंबर को लाश की पहचान जाबिर अंसारी की पत्नी खुशबुन निशा के रूप में उसके नौहर वालों ने किया और पति पर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने महिला के पति जाबिर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया था।
मामले में अभी तीन दिन बीते ही थे कि खुशबुन को पहचानने वाले एक शख्स ने युवती को छत्तरपुर में देखा और पुलिस को इसकी जानकारी दी। तब खुशबुन के जिंदा होने की बात प्रकश आई। वहीं पुलिस ने खुशबुन को उनके बच्चे के साथ बरामद कर छतरपुर महिला थाना को सौंप दिया। बहरहाल, पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है कि वह लाश आखिर किसका था? यह अजीबोगरीब मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।