पेगासस जासूसी कांड मामला: हलफनामा देने से केंद्र सरकार के इनकार, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- हमें ही आदेश देना होगा

Pegasus espionage case: Central government refuses to give affidavit, Supreme Court said - we have to order

New Delhi: पेगासस जासूसी मामले पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सोमवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने इस केस में केंद्र सरकार पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पेगासस जासूसी मामले में उसने सरकार को हलफनामा दाखिल करने के कई मौके दिए. उधर, केंद्र सरकार ने इस मामले में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वह अदालत में हलफनामा दाखिल नहीं करेगी. वहीं, कोर्ट ने केंद्र के इस रवैये पर नाराजगी जताई. सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस रमना सख्त नजर आए. उन्होंने कहा कि कोर्ट जानना चाहता है कि आखिर सरकार इस मामले पर क्या कर रही है. अदालत ने कहा कि अब हमें ही आदेश देना होगा. दरअसल, इससे पहले हुई सुनवाई में केंद्र ने हलफनामा दाखिल करने के लिए दो बार समय लिया था, लेकिन अब उसने सीधे तौर पर इनकार कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published.