Ranchi : सदर थाना क्षेत्र के तिरिल बस्ती में शनिवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने एक निजी चैनल के पत्रकार पर हमला कर दिया। इससे वे गंभीर रूप से झक्मी हाे गए। जानकारी के अनुसार जख्मी पत्रकार का नाम बैजनाथ महतो है और वे सदर थाना क्षेत्र स्थित हैदर गली के रहने वाले हैं। हमले के पीछे लूट की आशंका जाहिर की जा रही है। सड़क किनारे अचेत पड़ा देख वहां से जाने वाले एक शख्स की नजर पड़ी तो उसने घटना की जानकारी पुलिस काे दी। जानकारी मिलते ही पीसीआर की पुलिस माैके पर पहुंची और बेहाेश पत्रकार काे RIMS में भर्ती कराया। 12 घंटे बाद भी पत्रकार काे हाेश नहीं आया था। गंभीर रूप से घायल पत्रकार काे RIMS के न्यूराे वार्ड स्थित ICU में भर्ती कराया गया है।
वहीं दूसरी ओर रांची प्रेस क्लब (Ranchi Press Club) में कई पत्रकारों ने बैठक कर उन्हें न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं. लगभग दर्जनों की तादाद में कई वरिष्ठ पत्रकार पुलिस हेडक्वार्टर पहुंचे और DGP से मुलाकात कर बैजनाथ को हरसंभव इंसाफ दिलाने की बात कही. मिली जानकारी के मुताबिक DGP नीरज सिन्हा ने कहा कि IG अभियान के नेतृत्व में पत्रकार पर हुए हमले की जांच करेगी और आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दी जाएगी. आज पत्रकार मुख्य सचिव से भी करेंगे मुलाकात.