Corona Virus Update In Jharkhand ,Ranchi: झारखंड के लोगों के लिए यह राहत वाली खबर है. राज्य में पिछले 24 घंटे के 22 जिलों में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है. वहीं, रांची और पूर्वी सिंहभूम जिले में 6 संक्रमित मिले हैं. इनमें रांची में 5 और पूर्वी सिंहभूम में एक संक्रमित मिले हैं. अच्छी बात यह भी है कि झारखंड में एक्टिव मरीजों की तादाद में कमी आई है. एक्टिव मरीजों की बात करें तो मंगलवार सुबह तक झारखंड में 117 एक्टिव मरीज बचे हैं. इनमें सबसे ज्यादा 74 रांची में हैं. इसके अलावा धनबाद व पूर्वी सिंहभूम में 9-9 हैं.
इधर, राज्य में कोरोना से ठीक होने वालों की तादाद में भी तेजी से वृद्धि हो रहा है. झारखंड में अब तक ठीक होने वालों की संख्या 342829 हो गई है. सोमवार को 24 घंटे में 16 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. अच्छी बात यह भी है कि राज्य में कोरोना से मौत रूक गई है. वहीं, राज्य में अब तक 5133 लोगों की जान कोरोना की वजह से जा चुकी है.