Jharkhand Weather: झारखण्ड में बारिश शुरू, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

Jharkhand Weather: Rain started in Jharkhand, Yellow alert issued in these districts

रांची : राजधानी रांची समेत प्रदेश के लगभग सभी क्षेत्रों पर अगले तीन से चार दिनों तक अच्छी बारिश होने की संभावना है. मौसम विज्ञान के मुताबिक मानसून का समय चल रहा है। ऐसे में नमी के कारण एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. जिस वजह से कई इलाकों में अच्छी बारिश होने की संभावना है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, कुछ स्थानों पर विभाग ने तेज़ आंधी और वज्रपात की भी चेतावनी जारी की है. दिन में बादल छाए रहने से तापमान में कमी देखने को मिलेगी.

झारखंड में 7 जुलाई तक मेघ गर्जन के साथ वर्षा की संभावना है. राजधानी रांची में मौसम विभाग के निदेशक अभिषेक आनंद (Abhishek Anand) ने मौसम बुलेटिन जारी कर बताया है कि 2 -3 दन तक राज्य में अधिकतम तापमान में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है.

जानें कब-कब होगी बारिश

चार जुलाई को राज्य के कई स्थानों में हल्के एवं मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना है. जबकि, 5 जुलाई को राज्य के सभी स्थानों में हल्के एवं मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. वहीं, 4 से 5 जुलाई को राज्य के कई स्थानों में हल्के एवं मध्यम दर्जे की बारिश की प्रबल संभावना जताई गई है. 6 और 7 जुलाई को राज्य के कुछ स्थानों पर हल्के एवं मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.

इन जिलों में हो सकती है बारिश

रांची मौसम केंद्र ने आज अलर्ट जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि रांची सहित लोहरदगा, रामगढ़ व सिमडेगा जिले में अगले एक से तीन घंटे में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं बोकारो, देवघर व गिरिडीह जिले के कुछ भागों में भी अगले कुछ घंटे में बारिश की संभावना जताई गई है. हवा की गति 30-40 किलोमिटर प्रति घंटे तक हो सकती है. इसके साथ ही तापमान में गिरावट होगी और उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिल सकेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published.