गिरिडीह : मुख्यमंत्री हेमंत सरकार ने 5 जुलाई को गिरिडीह में देश की पहली सोलर सिटी पावर प्लांट परियोजना का ऑनलाइन शिलान्यास किया. शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण स्तर पर भी बेहतर प्रचार प्रसार कर बड़ी उपलब्धि हासिल की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह गौरव की बात है कि गिरिडीह को देश का पहला सोलर सिटी के लिए चयनित किया गया है. शहर के बाद इसे गावों में भी स्थापित किया जाएगा, ताकि किसानों को लाभ मिल सके. सीएम ने कहा कि उन्हें यकीन है कि गिरिडीह सोलर ऊर्जा उत्पादन में उदाहरण पेश करेगा.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सौर ऊर्जा की ओर बढ़ने का संकल्प लिया है. अक्षय ऊर्जा की यहां अपार संभावनाएं हैं. गिरिडीह नगर भवन में आयोजित समरोह को सीएम ने रांची से ऑनलाइन संबोधित किया. कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक रूप से दीप जलाकर की गई.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सौगात
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सौर ऊर्जा नीति 2022 का लोकार्पण, किसान सोलर वाटर पंप सेट योजना के लिए वेब पोर्टल, धनबाद एवं दुमका हवाई अड्डा में 600 किलोवाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन एवं गिरिडीह सोलर सिटी योजना का ऑनलाइन शिलान्यास किया.
झारखंड में अक्षय ऊर्जा की अपार संभावनाएं
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में अक्षय ऊर्जा की अपार संभावनाएं हैं, लेकिन आज तक यह सिर्फ कोयला के लिए ही विख्यात रहा. आज मंगलवार को निवेशकों के लिए वे सौर ऊर्जा नीति लेकर आये हैं. सौर ऊर्जा में निवेश से देश और राज्य को सतत विकास की ऊंचाइयों तक ले जाने में सार्थक सहयोग मिलेगा. सौर ऊर्जा नीति 2022 का लोकार्पण करते हुए सीएम ने ये बातें कहीं.
गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि इस परियोजना के पूरा होने से गिरिडीह सोलर लाइट से रोशन होगा. इससे आम लोगों को लाभ मिलेगा. उन्हें सस्ती बिजली मिलेगी. ज्यादा खुशी तब होगी, जब गिरिडीह सोलर सिटी के बाद सोलर डिस्ट्रिक्ट बनेगा. ऑनलाइन बातचीत में उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई दी.