Deoghar : झारखंड के देवघर एयरपोर्ट का जल्द ही उद्घाटन होने जा रहा है. इसका उद्घाटन करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को देवघर आएंगे. जिसको लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारियों में जुटा हुआ है. इसमें देवघर एयरपोर्ट एवं देवघर एम्स के 250 बेड का अस्पताल समेत बाबा बैधनाथ मंदिर का प्रेजेंटेशन देखा. इस बैठक के बाद पीएम मोदी के देवघर दौरे के समय में फेरबदल हुई है. नए निर्धारित कार्यक्रम के अधीन पीएम मोदी अब पौने चार घंटे देवघर में रुकेंगे.
लोगों ने अपने घरों में बनवाई पीएम मोदी की पेंटिंग
12 जुलाई को जहां ऐतिहासिक बाबा नगरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सौगात देने जा रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार बाबा नगरी पहुंचेंगे. देश के प्रधानमंत्री मोदी को लेकर लोगों में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग दीवारों पर पेंटिंग कर रहे हैं. अक्सर किसी के भी आगमन पर सरकार या फिर पॉलिटिकल पार्टी की ओर से होर्डिंग्स लगाए जाते हैं. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से पहले उनके लिए आम लोगों के द्वारा पेंटिंग बनाई जा रही है. लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी का शहर में आना उनके लिए गर्व की बात है. इसलिए यह पूरे शहर के लोगों के लिए खास है. जिसके वजह से लोग अपने घरों की दीवारों पर ही प्रधानमंत्री मोदी की पेटिंग बनवा रहे हैं. लोगों ने स्वागत के लिए यह अनोखा तरीका अपनाया है.
तीन कार्यक्रमों में शामिल होंगे पीएम
वहीं, प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. जानकारी के अनुसार सीमांकित कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री मोदी देवघर में 4 घंटे रुकेंगे. 12 जुलाई के दिन पीएम मोदी देवघर के तीन कार्यक्रमों में शामिल होंगे. 12 जुलाई को पीएम मोदी देवघर एयरपोर्ट पहुंच कर उसका उद्घाटन करेंगे. उसके बाद पीएम मोदी बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. जिसके बाद देवघर कॉलेज मैदान में जनसभाको सम्बोधित करेंगे।
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए
गोड्डा से बीजेपी सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने बताया कि 12 जुलाई को प्रधानमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, दोपहर एक बजे पीएम मोदी देवघर एयरपोर्ट (Deoghar Airport) पर पहुंचेंगे. एयरपोर्ट के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद पीएम बाबा मंदिर में करीब एक घंटा पूजा-अर्चना करेंगे. गर्भगृह में पीएम मोदी के साथ केवल पुरोहित रहेंगे. उनके साथ कोई वीआईपी नहीं रहेंगे. मंदिर के बाद देवघर कॉलेज मैदान की जनसभा में पीएम पहुंचेंगे. जनसभा के बाद देवघर एयरपोर्ट से शाम 4:45 बजे पीएम का विमान टेकऑफ करेगा. सांसद निशिकांत दुबे ने जानकारी दी है कि आज गुरुवार को एसपीजी की टीम देवघर में सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा करेगी.