नागपुर : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया है कि अगले पांच साल में भारत की सड़कों से पेट्रोल कारें गायब हो जाएंगी। उन्होंने यहां तक कह दिया कि पांच साल के बाद भारत में पेट्रोल की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। गडकरी ने कहा कि ग्रीन ईंधन आने वाले समय में पेट्रोल की जरूरत समाप्त कर देंगे। उन्होंने दावा किया कि कुछ सालों बाद देश में कारें ही नहीं बल्कि स्कूटर भी ग्रीन हाइड्रोजन, इथेनॉल फ्लेक्स फ्यूल, सीएनजी या एलएनजी से चलेंगे।
वहीं उन्होंने उम्मीद जताई है कि आने वाले कुछ सालों में वाहनों में पेट्रोल की उपयोगिता पूरी तरह से खत्म हो जाएगी. गडकरी ने महाराष्ट्र के अकोला में एक बयान में यह बात कही. केंद्रीय मंत्री को अकोला में ही डॉ पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ द्वारा डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद सूझाव से सम्मानित किया गया था.
इसके साथ ही नितिन गडकरी ने कृषि क्षेत्र के शोधकर्ताओं से अगले पांच साल में सेक्टर की ग्रोथ रेट को अभी के 12% से बढ़ाकर 20% करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के किसान काफी प्रतिभावान हैं। उन्हें नए रिसर्च और नई टेक्नोलॉजी से अवगत कराने व ट्रेन्ड बनाने की जरूरत है।
द्वारका एक्सप्रेसवे 2023 में चालू होगा: गडकरी
द्वारका एक्सप्रेसवे, जिसे नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड के नाम से भी जाना जाता है, 2023 में चालू हो जाएगा. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को यह जानकारी दी. इस एक्सप्रेसवे के चालू होने के बाद दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर यातायात का भार कम होगा. गडकरी ने ट्विटर पर लिखा कि द्वारका एक्सप्रेसवे, जिसे भारत में पहले एलिवेटेड अर्बन एक्सप्रेसवे के रूप में विकसित किया जा रहा है, दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे और पश्चिमी दिल्ली की अन्य सड़कों पर यातायात के दबाव को कम करेगा.
दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे स्वर्णिम चतुर्भुज की दिल्ली- जयपुर- अहमदाबाद- मुंबई’ शाखा का एक हिस्सा है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर 50-60 प्रतिशत यातायात को नए एक्सप्रेसवे की ओर मोड़ा जाएगा, जिससे सोहना रोड और गोल्फ कोर्स रोड की ओर यातायात में सुधार होगा. उन्होंने कहा कि 2023 में इसके चालू होने के बाद दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण को कम करने में भी काफी मदद मिलेगी.