जामताड़ा : सीएम हेमंत सोरेन के कार्यक्रम को लेकर गांधी मैदान में बने पंडाल में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए साइबर थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद (Suresh Prasad) को प्रतिनियुक्त किया गया था. वह पंडाल के जोन बी में बने लोहे की गैलरी के नजदीक नींद में खर्राटे ले कर सो रहे थे. उनकी यह तस्वीर कैमरे में कैद हो गई. उसके बाद किसी ने प्रबन्ध में प्रतिनियुक्त पुलिस इंस्पेक्टर सह साइबर थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. इसके बाद एसपी मनोज स्वर्गियारी ने हस्तक्षेप लिया और कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में पुलिस इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद को सस्पेंड करने की सिफ़ारिश कर दी. एसपी की अनुशंसा पर संथाल परगना प्रक्षेत्र के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने कर्तव्यहीनता के आरोप में साइबर थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया.