रांची : जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया स्वर्णरेखा पुल के नीचे एक नवजात बच्ची का शव शिनाख्त हुआ है. लाश मिलने की खबर स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और जांच में जुट गयी.
कई बिंदुओं पर पुलिस कर रही है जांच
शव मिलने के बाद आशंका जाहिर की जा रही है कि या तो बच्ची की हत्या कर फेंका गया है. या फिर किसी महिला ने लोक लाज के डर से बच्ची को फेंक कर भाग गई. हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है.