गोपालगंज में एक सरकारी स्कूल के मिड डे मील में मिला कीड़ा

Insect found in mid day meal of a government school in Gopalganj

बिहार : गोपालगंज में फुलवरिया प्रखंड के एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील में कीड़ा मिलने के शिकायत करने पर शिक्षक ने छात्रों की पिटाई कर दी, जिससे नाराज होकर छात्र छात्राओं ने स्कूल में जमकर हंगामा किया. बच्चों का गुस्सा भड़कने की खगबर मिलने के बाद मौके पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने आक्रोशित छात्र छात्राओं को समझा बुझाकर मामला स्थिर कराया. पूरे मामले में बीडीओ ने स्कूल के शिक्षकों को आगे से ऐसा होने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है.

शिकायत करने पर स्कूल में छात्रों की पिटाई

दरअसल सरकारी स्कूलों में छात्र छात्राओं के लिए मिड डे मील योजना के अधीन भोजन की व्यवस्था की गई है. इसी के तहत फुलवरिया प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय बैरागी टोला में मिल रहे भोजन में कई बार कीड़े मिले. जिसे देखकर छात्र छात्राओं ने इसकी शिकायत प्रचार्य से की. जिस पर प्रचार्य द्वारा बच्चों डांट फटकार कर पिटाई कर दी. इस घटना के बाद छात्र आक्रोशित हो गए और स्कूल में जमकर हंगामा शुरू कर दिया

मध्यान भोजन में कीड़ा निकलने की शिकायत :

वहीं, सूचना के बाद स्कूल पहुंचे पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामचंद्र राम, उप मुखिया अमित कुमार और वार्ड सदस्य साहेब जान अंसारी के समझाने पर छात्रों को शांत कराया गया, छात्रों ने आरोप लगाया कि मध्यान भोजन में कीड़ा निकलने की शिकायत किया तो प्रधानाध्यापक के द्वारा जमकर फटकार लगाई गई. इतना ही नहीं छात्रों की प्रधानाध्यापक द्वारा पिटाई भी की गई. प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं ने कहा कि इस तरह की जब भी खामिया की शिकायत की जाती है तो प्रधानाध्यापक के द्वारा डांटकर भगा दिया जाता है.

बीडीओ ने दी सख्त चेतावनी

वहीं, इस मामले की खबर मिलने पर जांच करने पहुंचे बीडीओ अजीत कुमार रोशन ने प्रधानाध्यापक, शिक्षकों और रसोइयों को जमकर फटकार लगाई. बीडीओ ने कड़े लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दोबारा शिकायत मिली तो विभागीय अनुशंसा कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिसका जिम्मेवार विद्यालय परिवार होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published.