आज से शुरू होगी देवघर से दिल्ली की पहली कॉमर्शियल फ्लाइट, पहले सफर में आएंगे 12 सांसद

The first commercial flight from Deoghar to Delhi will start from today.

देवघर : देवघर एयरपोर्ट पर दिल्ली से पहली कॉमर्शियल फ्लाइट 180 यात्रियों को लेकर आज दोपहर 2:45 बजे लैंड करेगी. इसमें गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के साथ कुल 12 सांसद समेत 40 विशेष अतिथि आ रहे हैं. टर्मिनल बिल्डिंग में इस फ्लाइट में आनेवाले सांसदों का स्वागत समारोह होगा. इंडिगो के अधिकारियों की टीम कोलकाता से देवघर एयरपोर्ट पहुंच चुकी है. फ्लाइट के लैंड करते ही वाटर कैनन से सैल्यूट किया जायेगा.

ये होंगे विशेष अतिथि :

इधर, दिल्ली से देवघर की पहली फ्लाइट का पहला टिकट भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कराया है। उनके साथ सांसद व भोजपुरी फिल्म स्टार मनोज तिवारी, गोरखपुर सांसद रवि किशन, आजमगढ़ सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, सांसद अनुराग शर्मा, सांसद प्रवेश वर्मा, सांसद सुनील सिंह, सांसद कमलेश पासवान व सुब्रत पाठक, सांसद रवींद्र कुशवाहा, पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन व फिल्म अभिनेता शेखर सुमन भी आएंगे।

रोड शो होगा :

मेहमानो का एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर इनर व्हील व रोटरी क्लब की महिलाएं तिलक लगाकर स्वागत करेंगी. देवघर एयरपोर्ट से लेकर डाबरग्राम तक राजशाही अंदाज में रोड शो होगाा.

अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बन सकता है : रुढ़ी

इंडिगो द्वारा देवघर से घरेलू उड़ानों के साथ अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा शुरू करने पर भी विचार किया जा रहा है। बैंकाक और फिर ढाका तथा सिंगापुर के लिए फ्लाइट शुरू की जाएगी।

बैंड बाजा और घोड़ा के साथ होगा सभी सांसदों का स्वागत

आपको बता दें कि देवघर को एयरपोर्ट का तोहफा मिलने के बाद पहली बार दिल्ली से फ्लाइट से गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे आ रहे हैं. इधर समर्थकों ने उनके स्वागत के लिए खास तैयारी की है. देवघर एयरपोर्ट के बाहर गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे समेत सांसद राजीव प्रताप रुढ़ी, भोजपुरी के तीन बड़े स्टार सांसद मनोज तिवारी, दिनेश लाल निरहुआ, रवि किशन, बिहार के मंत्री शहनवाज हुसैन समेत बैद्यनाथ आयुर्वेद के मालिक और सांसद अनुराग शर्मा, दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा, यूपी के सांसद कमलेश पासवान और सुब्रत पाठक का स्वागत राजशाही अंदाज में किया जाएगा. फूलों की वर्षा के बाद सभी सांसदों के स्वागत में कोलकाता में मशहूर महबूब बैंड समेत स्थानीय बैंड, ढोल, नगाड़ा और मांदर गूंजेगा. मुंगेर से छह घोड़े मंगवाये जा रह हैं. मांदर की थाप पर आदिवासी नृत्य के साथ सभी सांसदों को एयरपोर्ट से देवघर बाजार तक लाया जाएगा‍.

Leave a Reply

Your email address will not be published.