लातेहार में जंगली हाथी की मौत, अपराधियों ने काट ले गए दांत

The death of a wild elephant in Latehar, the criminals cut their teeth

लातेहार : जिला के बालूमाथ वन क्षेत्र के रेची जंगल में एक जंगली हाथी का अनभ्यस्त स्थिति में मौत हो गई है. माना जा रहा है कि हाथी की मौत की घटना में अपराधियों की भागीदारी भी हो सकती है. हाथी की मौत के बाद अपराधियों ने हाथी के दांत काटकर ले गए. घटना की खबर मिलने के बाद वन विभाग के वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं. हाथी का पोस्टमार्टम भी करने की तैयारी की जा रही है.

बीती रात वन विभाग के अधिकारियों को खबर मिली कि जंगल में एक हाथी का शव पड़ा हुआ है. मृत हाथी के दांत भी गायब हैं. सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर स्थानीय वन कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की तो सूचना सही पाई गई. इसके बाद रविवार को वन विभाग के वरीय अधिकारी पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.

एक महीना पहले भटक कर आया था हाथी

लातेहार के रेची जंगल में लगभग 1 महीना पहले एक हाथी अपने झुंड से भटक कर आ गया था. उसके पैरों में चोट लगी हुई थी. जिस कारण वह ठीक से चल नहीं पा रहा था. जंगल में एक हाथी के भटक कर आने की खबर जब लातेहार डीएफओ रोशन कुमार (DFO Roshan Kumar) को लगी तो उन्होंने तुरन्त पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र से चिकित्सक को बुलाकर हाथी का इलाज करवाया. लगभग 15 दिनों तक इलाज के बाद हाथी पूरी तरह स्वस्थ भी हो गया था और उसकी रोज का काम भी लगभग सामान्य हो गयी थी. इसी बीच बीती रात अचानक हाथी की मौत की खबर वन विभाग के अधिकारियों को मिली तो वन विभाग के अधिकारी अचम्भित रह गए.

ग्रामीण भी हुए हैरान

स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो इलाज के बाद हाथी पूरी तरह स्वस्थ हो गया था. ग्रामीणों ने कहा कि लगभग 20 दिन पहले तक हाथी जब चल नहीं पाता था तो ग्रामीण उसके पास जाकर फोटो भी खींच लेते थे. लेकिन पिछले कुछ दिनों से इलाज के बाद हाथी पूरी तरह स्वस्थ हो गया था और वह आसपास के लगभग 5 KM के एरिया में घूमता रहता था. अचानक हाथी की मौत से ग्रामीण भी हैरान हैं.

क्या कहते हैं डीएफओ:

इस संबंध में लातेहार डीएफओ रोशन कुमार ने कहा कि हाथी की मौत की खबर मिलने के बाद पूरी टीम के साथ वह घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि हाथी के स्वस्थ होने के बाद अचानक उसकी मौत की खबर मिली है. डीएफओ ने कहा कि मृत हाथी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से पता चल पाएगा कि हाथी की मौत आखिर किस कारण से हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.