तीन कांग्रेस विधायकों को पश्चिम बंगाल ने किया रिहा, गाड़ी से में मिला था भारी मात्रा में कैश

West Bengal released three Congress MLAs, huge amount of cash was found in the car

रांची : पश्चिम बंगाल में पकड़े गए झारखंड के तीन विधायकों को बंगाल पुलिस ने रिहा कर दिया . बताया जा रहा है कि तीनो विधायकों ने पैसे का पूरा विवरण दे दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तीनों विधायक पश्चिम बंगाल में गाड़ी खरीदने के उद्देश्य से गए थे और उसी के लिए पैसा अपने साथ ले गए थे. हालांकि अभी तक यह पुख्ता रूप से सामने नहीं आ पाया है कि जिस पैसे को लेकर वह गए थे, वह पैसा गाड़ी खरीदने के लिए था या किसी दूसरे वस्तु का. लेकिन अभी मिल रही जानकारी के मुताबिक सभी विधायकों ने पैसे का पूरा विवरण दे दिया है जिसके बाद उन्हें थाने से छोड़ दिया गया है. तीनों विधायक पश्चिम बंगाल से झारखंड के लिए रवाना हो चुके हैं.

गाड़ी से मिला था करीब 48 लाख रूपये कैश

बता दें कि 30 जुलाई को पश्चिम बंगाल के हुगली में झारखण्ड के तीन विधायकों जामताड़ा के इरफान अंसारी, खिजरी के राजेश कच्छप और कोलेबिरा के विक्सल कौंगाड़ी को गाड़ी में भारी मात्रा में कैश के साथ गिरफ्तार किया गया था. पश्चिम बंगाल की जिस एसपी के नेतृत्व इस मामले की जांच चल रही थी उन्होंने अपने बयान में भी कहा था कि कैश की मात्रा बहुत ज्यादा है इसलिए मशीन मंगाई जा रही है. हालांकि जब पैसे की गिनती हुई तो वह सिर्फ 48 लाख रुपये निकली. इसके बाद तीनों विधायकों से पैसे का पूरा विवरण लेकर छोड़ दिया गया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.