हाजीपुर में अनियंत्रित ट्रक लाइन होटल में घुसा चार लोगों की दर्दनाक मौत, एक दर्जन लोग घायल

Hajipur, four people died

बिहार : हाजीपुर में बेकाबू ट्रक लाइन होटल में घुस गया. इस भीषण सड़क हादसे में चार की मौत हो गई वहीं 12 लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं. घटना पातेपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा चौक की है. बताया जा रहा है कि घटना के समय ढाबे पर बड़ी संख्या में लोग खाना खा रहे थे.

हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक की जमकर पिचाई कर दी. इससे उसकी हालत गंभीर हो गयी. हादसे में घायलों निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. बताया जाता है कि होटल में घुसने से पहले ट्रक ने कई गाड़ियों को भी टक्कर मारी थी.

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी चार शव को कब्जे में ले लिया. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल स्थिति पुलिस की नियंत्रण में है.

महुआ एसडीपीओ पूनम केसरी ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हुई है. मामले में जांच जारी है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि आक्रोशित लोगों ने पुलिस को खदेड़ दिया था, हालांकि बाद में स्थानीय जनप्रतिनीधि की पहल पर मामले को शांत कराया गया. पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से मलबा हटाने का काम कर रही है. चालक को भी पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.