JSSC PGT Teacher Vacancy 2022 : झारखंड में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने प्लस टू स्कूलों में 3120 स्नातकोत्तर शिक्षकों की नियुक्ति का विज्ञापन जारी कर दिया है। नियमित 2855 पदों और बैकलॉग के 265 पदों पर नियुक्ति होगी। इसमें 2341 पदों पर सीधी नियुक्ति, जबकि 779 पद हाई स्कूलों के स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों से भरे जाएंगे। अगर इसमें योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलेंगे तो सीधी भर्ती वाले अभ्यर्थियों से ये पद भरे जा सकेंगे। इसके लिए 25 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी, जबकि 23 सितंबर तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।
इन पदों पर होगी नियुक्ति
जबकि 779 पद हाई स्कूलों के स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों से भरे जाएंगे। अगर इसमें योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलेंगे तो सीधी भर्ती वाले अभ्यर्थियों से ये पद भरे जा सकेंगे। इसके लिए 25 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी, जबकि 23 सितंबर तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।
ऐसे ली जाएगी परीक्षा
प्लस टू के स्नातकोत्तर शिक्षकों के लिए कंप्यूटर आधारित मुख्य परीक्षा एक चरण में होगी। इसमें वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पिय प्रश्न होंगे। पेपर वन में सामान्य ज्ञान और हिंदी की 100 अंक के प्रश्न रहेंगे, वहीं पेपर टू में जिस विषय की परीक्षा होनी है उसके 300 अंक के प्रश्न रहेंगे। पेपर वन क्वालिफाइंग होगा, लेकिन 33 अंक लाना जरूरी होगा। 33 फीसदी अंक लाने पर ही संबंधित अभ्यर्थी के दूसरे पेपर की जांच की जाएगी।
पेपर टू में लाना होगा इतना मार्क्स
जिस विषय के लिए आवेदन किया गया है, उस विषय के पेपर टू में उससे जुड़े प्रश्न रहेंगे। इसमें जितने अंक मिलेंगे, उसी आधार पर मेधा सूची तैयार की जाएगी। इसमें 50 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा, वहीं अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 45 फीसदी अंक लाना होगा।
उम्र सीमा
स्नातकोत्तर शिक्षकों की नियुक्ति में एक जनवरी 2022 से उम्र की गणना की जाएगी। न्यूनतम उम्र 21 साल तय की गई है। वहीं, अनारक्षित व कमजोर वर्ग के लिए 40 साल, अत्यंत पिछड़ा व पिछड़ा वर्ग के लिए 42 साल, महिलाओं के लिए 43 साल, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के महिला-पुरूष के लिए 45 साल अधिकतम उम्र सीमा तय की गई है।