अहमदनगर : बीजेपी की प्रवक्ता रही नूपुर शर्मा का समर्थन करने वालों पर हमले खत्म नहीं हो रहे हैं। महाराष्ट्र के अमरावती के बाद अब अहमदनगर में एक युवक पर हमला हुआ है। अहमदनगर के कर्जत में नूपुर शर्मा के समर्थन में मोबाइल पर स्टेटस लगाने के चलते युवक की बेरहमी से पिटाई की गई है।
राजेंद्र पवार पर हमले के विरोध में कर्जत शहर शनिवार को बंद रहा. पुलिस ने पवार पर हमला करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस को दी गयी शिकायत में कहा गया है कि नूपुर शर्मा का स्टेटस लगाने के चलते हमला किया गया. इससे पहले दोनों गुटों में मारपीट हो चुकी थी. संबंधित अपराध कर्जत थाने में भी दर्ज है.
हमला करते वक्त अपराधियों ने कहा तूने नूपुर शर्मा का समर्थन किया
वहीं इस मामले में एनआईए ने शुक्रवार को एक विशेष अदालत को बताया कि अमरावती में केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या के केस दो गिरफ्तार दो नए आरोपी जश्न मनाने के लिए बिरयानी पार्टी में थे। जांच एजेंसी ये यह आरोप अमरावती से गिरफ्तार आरोपी मुशफीक अहमद (41) और अब्दुल अरबाज (23) को हिरासत में भेजने का अनुरोध करते हुए लगाया है। इन दोनों को 12 अगस्त तक एनआईए की हिरासत में कोर्ट ने भेजा है।