झारखण्ड : कोयला तस्करी से जुड़े एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) ने पश्चिम बंगाल के 8 आईपीएस अधिकारियों को अगले सप्ताह दिल्ली बुलाया है. उन्होंने कहा कि आईपीएस अधिकारियों को नयी दिल्ली में ईडी कार्यालय में पेश होने की तारीख बता दी गई है. प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी ने कहा, इन आईपीएस अधिकारियों ने कोयला तस्करी मामले में बड़ी भूमिका निभाई. अधिकारियों ने आगे ये भी बताया कि इस बात के सबूत हैं कि इन अधिकारियों को घोटाले से फायदा मिला. ये सभी उन इलाकों में तैनात थे, जहां तस्करी हुई. ईडी ने पिछले साल भी इन 8 में से 7 अधिकारियों को तलब किया था.
जानें किसे कब बुलाया गया है
डीआईजी नागरिक सुरक्षा श्याम सिंह: 24 अगस्त
एसपी पुरुलिया सेल्वा मुरुगन: 25 अगस्त
डीआईजी ट्रैफिक सुकेश जैन: 29 अगस्त
एडीजी आईजीपी, आईबी राजीव मिश्रा: 26 अगस्त
एडीजी एसटीएफ ज्ञानवंत सिंह: 22 अगस्त
एसपी डब्ल्यूबीपीआरबी तथागत बसु: 30 अगस्त
एसओ (मुख्यालय) एसीबी डब्ल्यूबी कोटेश्वर राय: 23 अगस्त
एसपी (सीआईएफ) भास्कर मुखर्जी: 31 अगस्त
41 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की थी
जुलाई में सीबीआई ने इस मामले में 41 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. इससे पहले साल की शुरुआत में तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी को भी 29 मार्च को ईडी ने कोयला तस्करी के एक मामले में तलब किया था.