धनबाद : जिले के तेतुलमारी रेलवे स्टेशन पर अचानक अफरा-तफरी मच गई. दरअसल धनबाद-डेहरी ऑन सोन इंटरसिटी एक्सप्रेस की बोगी से अचानक धुआं निकलने लगा जिसे देख यात्री डर गए. उन्होंने इसकी जानकारी आरपीएफ और टीटीई को दी. जिसके बाद बोगी में आई खराबी को संबंधित कर्मचारियों ने दूर किया. जिसके बाद ट्रेन अपने निर्धारत स्थान की ओर रवाना की गयी. वहीं बता दें कि मामला तेतुलमारी रेलवे स्टेशन का है. जब धनबाद से डेहरी ऑन सोन जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस स्टेशन से खुली तो अचानक इंजन से चौथे बोगी के नीचे से अचानक धुआं निकलने लगा. जिससे यात्री सहम गए थे.
ट्रेन के गोमो पहुंचते ही यात्री बोगी से उतरने लगे. पूरी बोगी खाली हो जाने के बाद संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने बोगी में आई तकनीकी खराबी को दूर कर ट्रेन को स्थान के लिए रवाना किया. घटना को लेकर ट्रेन लगभग आधे घंटे तक गोमो स्टेशन पर खड़ी रही. जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.