रांची : आज रविवार को दोपहर 3 से 4 बजे के बीच यूपीए के सभी विधायक रांची पहुंचेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक रांची पहुंचने के बाद तमाम विधायक रांची सर्किट हाउस में रुकेंगे. वहीं बताते चलें कि सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार ने 5 सितंबर को विधानसभा का विशेष सत्र आहूत किया है. इसको लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता और मंत्री आलमगीर आलम ने बताया था कि इस सत्र में हमारी सरकार विश्वास मत हासिल भी करेगी.
राज्यपाल कब लौटेंगे अभी कन्फर्म नहीं
इधर राजभवन से मिली जानकारी के मुताबिक राज्यपाल रमेश बैस के रांची पुहंचने की सूचना कंफर्म नहीं बताई जा रही है. अब राजपाल के कल सुबह यानी सोमवार को पहुंचने की बातें सामने आ रही है.