झारखंड : गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र में कोयल नदी में कूदकर प्रेमी जोड़े ने जान दे दी. मिली जानकारी के मुताबिक चपका गांव की होलिका कुमारी और नौडीहा करंजटोली के संजीव लोहरा ने कोयल नदी में कूद कर आत्महत्या कर ली. वहीं घटना की खबर स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के माध्यम से दोनों के शव को बरामद करने का प्रयास किया. लेकिन देर शाम हो जाने के कारण खोजबीन का कार्य बंद करना पड़ा.
शव की बरामदगी के लिए पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को तुरंत सूचना दी. शनिवार सुबह रांची से एनडीआरएफ की टीम घाघरा पहुंची और कई घंटों की कोशिश के बाद प्रेमी संजीव लोहरा के शव ढूंढने में सफल रही. वही प्रेमिका होलिका कुमारी की तलाश जारी है. नदी के पास सुबह से ही ग्रामीण काफी संख्या में मौजूद हैं.
मिली जानकारी के अनुसार होलिका और संजीव के रिश्ते से दोनों के परिजन नाराज थे. घरवाले दोनों के अंतरजातीय विवाह में बाधा बन रहे थे. इसी के चलते दोनों ने मिलकर ये कदम उठाया.