बोकारो में जिला प्रशासन और रेलवे ने संयुक्त रूप से 10 घरों में चलाया बुलडोजर

bokaro district administration and railways jointly operated bulldozers

Bokaro News : बोकारो जिले के उत्तरी विस्थापित क्षेत्र गांव धनघरी के 10 घरों में रेलवे और जिला प्रशासन की ओर से बुलडोजर चलाया गया. ये वो घर हैं, जो बोकारो-तुपकाडीह तलगाड़िया रेलवे लाइन दोहरीकरण में बाधक बन रहे थे. रेलवे और जिला प्रशासन की ओर से अहले सुबह घरों में बुलडोजर चलाया गया. बताते चलें कि इन घरों में रहने वाले लोगों को कई बार नोटिस दिया गया था.

विरोध के बीच चला प्रशासन बुलडोजर

आज बोकारो जिला प्रशासन और रेलवे की टीम गांव पहुंचकर 10 घरों में बुलडोजर चलाकर उसे जमीनदोज कर दिया. इस दौरान ग्रामीण घरों को तोड़े जाने का विरोध करते रहे. ग्रामीण और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुआ. मगर 200 से अधिक पुलिस अधिकारी और जवान की उपस्थिति के कारण गांव वालों की कुछ न चली और रेलवे के द्वारा लाए गए बुलडोजर से घरों को तोड़ दिया गया. इस दौरान महिलाओं के आंख के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे. सभी अपने घरों से सामानों को निकाल कर बाहर कर रही थी. वहीं बताते चलें कि यहां रह रहे लोगों को थोड़ा भी ज्ञान नहीं था कि जिस घर में हमने रात गुजारी उस पर सवेरे-सवेरे बुलडोजर चला तोड़ दिया जाएगा.

अब हो रही आशियाने की चिंता

वहीं महिलाओं का कहना था कि अब हम कहां जाएंगे. क्योंकि हमारे पास रहने के लिए कोई घर नहीं है. परिवार वाले आखिर किस तरह अपनी जिंदगी स्वर्गवासी करेंगे. रेलवे को पहले हमें बसाने की व्यवस्था करनी चाहिए थी. तब हमारे मकान को उजड़ा जाना चाहिए था. स्थानीय लोगों ने कहा कि हम विकास के विरोधी नहीं हैं. यही कारण है कि हमारे पूर्वजों ने बोकारो स्टील के निर्माण के लिए कौड़ी के भाव में जमीनों को दे दिया. आज हम अपने मुआवजे की मांग कर रहे हैं तो बोकारो स्टील और रेलवे आपस में समझौता कर हमें उजाड़ने का काम कर रही है.

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.