पाकुड़ में शार्ट सर्किट से पिता – पुत्र की गई जान

Father and son died due to short circuit in Pakur

पाकुड़ : जिला में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इलामी पंचायत के अंतर्गत सिरसा टोला गांव के एक घर में आग लगने से 60 वर्षीय फरजा हक और 25 वर्षीय सरीफ शेख की मौत हो गयी. वहीं इस की चपेट में आकर एक मवेशी भी बुरी तरह से झुलस गया जिससे उसकी भी मौत हो गयी. इस आग में मकान और उसके अंदर रखा सभी सामान भी जलकर राक हो गया. घटना की वजह शार्ट सर्किट बतायी जा रही है.

घटना रात के करीब 2 बजे की बतायी जा रही है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार फरजा हक और उसका पुत्र सरीफ शेख अपने घर में सो रहे थे. अचानक देर रात घर में आग लग गयी, आग लगने से दोनों की नींद टूट गई. दोनों अपनी गाय बचाने के दौरान आग की चपेट में आ गये. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि फरजा खुद को और अपनी संपत्ति को नहीं बचा सका. इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.

खबर मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच की. थाना प्रभारी मिंटू भारती ने बताया कि प्रथम दृष्टया बीती रात शार्ट सर्किट की वजह से घर में आग लग गयी. आग से अपने मवेशी को बचाने के दौरान पिता और पुत्र भी इस आग की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गयी. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की पुलिस जांचकी जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.