कांग्रेस छोड़ इस दिग्गज नेता कल करेंगे नई पार्टी का एलान !

Leaving Congress, this veteran leader will announce a new party tomorrow!

जम्मू: कांग्रेस छोड़ने के बाद इस महीने के शुरुआत में एक सप्ताह तक जनसंपर्क अभियान चलाने के बाद अब गुलाम नबी आजाद अपनी नई पार्टी के नाम की घोषणा करने की तैयारी में जुटे हैं. इस अनुक्रम में वह आज जम्मू कश्मीर के चार दिवसीय दौरे पर रविवार को जम्मू पहुंचे. जम्मू पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि आज मैं अपने कार्यकर्ताओं और बड़े नेताओं के साथ बैठक करूंगा और कल प्रेस कांफ्रेंस करूंगा. तय कार्यक्रम के अधीन आजाद रविवार सुबह जम्मू पहुंचें. वह दो दिन तक जम्मू रहेंगे और 27 सितंबर को श्रीनगर जाएंगे और 28 को देश की राजधानी दिल्ली लौटेंगे.

कांग्रेस छोड़ने के बाद गुलाम नबी आजाद ने इस महीने के शुरुआत में जम्मू कश्मीर का दौरा किया था. आजाद 4 सितंबर को जम्मू में रैली से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की. वह जम्मू, चिनाब घाटी के डोडा, किश्तवाड़ व कश्मीर में गए और प्रतिनिधिमंडलों से बातचीत की. अपनी नई पार्टी का एजेंडा बताया. तब उन्होंने कहा था कि दस दिन के भीतर नई पार्टी के नाम की घोषणा हो जाएगी.

पार्टी का ये होगा एजेंडा

वहीं बता दें, प्रदेश कांग्रेस कमेटी जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर सभी वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है और गुलाम नबी आजाद के समर्थन में आ गए हैं. ये पार्टी का एजेंडा पहले से ही साफ कर चुके हैं. जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्या का दर्जा बहाल से लेकर भूमि-नौकरियों के अधिकतर, लोगों की सुरक्षा शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.