झारखण्ड : प्रतिबंधित पान मसाला और गुटखा के विरुद्ध हुई छापेमारी, चेताया फूड सेफ्टी ऑफिसर

Raid against banned pan masala and gutkha,

धनबाद: झारखंड सरकार के निर्देश पर प्रतिबंधित पान मसाला, गुटखा और तंबाकू के खिलाफ सोमवार को धनबाद जिला प्रशासन की ओर से छापेमारी अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान दर्जनों दुकानों में छापेमारी की गई, जिसमें भारी मात्रा में पान मसाला और गुटखा बरामद किए गए.

फूड सेफ्टी विभाग ने अधिकारियों ने श्रमिक चौक, स्टेशन रोड, हीरापुर, सरायढेला, बरटांड सहित कई स्थानों पर संचालित पान दुकानों पर छापेमरी की. फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारी अभिषेक आनंद ने बताया कि SDM के आदेश के आलोक में विभिन्न इलाकों में प्रतिबंधित पान मसाला को लेकर छापेमारी की गई है. इसको लेकर विभिन्न इलाकों के लिए अलग अलग टीम गठन किया गया.

वहीं अभिषेक आनंद ने बताया कि पिछले दो साल से झारखंड में 12 पान मसाला प्रतिबंधित हैं. इसमें रजनीगंधा, पान पराग, विमल, दिलरुबा पान मसाला आदि शामिल हैं. लेकिन दुकानों में धड़ल्ले से पान मसाला बिक रहा है. उन्होंने कहा कि आठ दुकानों में पान मसाला का भंडार मिला है, जिसे जब्त करने के साथ साथ दुकान संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

फूड सेफ्टी ऑफिसर ने बताया कि यह अभियान लगातार चलाया जाएगा. यह अभियान सिर्फ शहरी क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहली और दुसरी बार पकड़े जाने में जुर्माना वसूला जाएगा. हालांकि, तीसरी बार दुकान में पान मसाला मिलेगा तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसको लेकर तीन-चार टीम बनाई गई हैं, जो प्रत्येक सप्ताह जगह-जगह छापेमारी करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published.