रूस के स्कूल में घुंस कर छात्रों को गोलियों से भुना, 7 बच्चे समेत 13 लोगों की मौत, कई घायल

Russian school, 13 people including 7 children died, many injured

Russian School : रूस से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है. रूस के इज़ेव्स्क शहर में एक बंदूकधारी ने एक स्कूल में ताबड़तोड़ गोलीबारी की, जिसमें बताया जा रहा है कि 7 बच्चों समेत 13 लोगों की मौत हो गयी. रूस के आंतरिक मंत्रालय ने टेलीग्राम पर एक बयान में इस घटना की जानकारी दी. इस गोलीबारी में लगभग 20 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. घटना की जानकारी देते हुए गृह मंत्रालय की उदमुर्तिया शाखा ने कहा कि बंदूकधारी ने खुद को मार डाला और 20 लोग घायल हो गए.

एक सुरक्षा गार्ड को भी मार डाला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उदमुर्तिया क्षेत्र के गवर्नर अलेक्जेंडर ब्रेचलोव का हवाला देते हुए कहा गया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने स्कूल में प्रवेश किया था. और एक सुरक्षा गार्ड को मार डाला. उन्होंने कहा कि घायलों में स्कूली छात्रों की संख्या ज्यादा है. इस घटना में कुल 7 छात्रों के मारे जाने की खबर आ रही है. हालांकि, अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है कि अज्ञात व्यक्ति कौन था. पुलिस मामले की तफ्शीश में जुट गयी है.

एक सुरक्षाकर्मी और कुछ बच्चों की हत्या

मध्य रूस स्थित एक स्कूल में सोमवार सुबह एक बंदूकधारी ने हमला कर दिया, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गयी और 20 अन्य लोग घायल हो गए. उदमुर्तिया क्षेत्र के गवर्नर अलेक्जेंद्र ब्रोचालोव ने एक वीडियो जारी करके बताया कि अज्ञात हमलावर क्षेत्र की राजधानी इझेवस्क स्थित एक स्कूल में घुसा, उसने एक सुरक्षाकर्मी और वहां मौजूद कुछ बच्चों की हत्या कर दी.

इलाके की चारों ओर से घेराबंदी

ब्रेचालोव ने कहा कि पीड़ितों में बच्चे शामिल हैं लोग घायल भी हुए हैं. जिस स्कूल में हमला हुआ है, उसमें पहली से 11वीं कक्षा तक के छात्रों को पढ़ाया जाता है. गर्वनर और स्थानीय पुलिस के मुताबिक बंदूकधारी ने खुद को भी गोली मार ली. अधिकारी ने बताया कि स्कूल को खाली करा लिया गया गया है और इलाके की चारों तरफ से घेराबंदी कर दी गई है. इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है कि हमलावर कौन था और उसका मकसद क्या था.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.