Weather Forecast : दुर्गा पूजा से पहले करवट लेगी मौसम, देखें किस जिला में कितना मिमी होगी वर्षा

The weather will take a turn before Durga Puja,

Weather Forecast : राजधानी रांची (Ranchi Weather Report) के खलारी में 53.6 मिलीमीटर वर्षा हुई है. वहीं, दुर्गा पूजा के दौरान भी राजधानी रांची समेत झारखंड के कई इलाकों में आसमान में बादल छाये रहेंगे. हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने के आसार हैं. इस दौरान मेघ गरज और बिजली चमकने के भी आसार भी हैं. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र (IMD Ranchi) ने यह जानकारी दी है.

दुर्गा पूजा के पहले और दूसरे दिन वज्रपात की आशंका

मौसम केंद्र के अनुसार, 26 और 27 सितंबर को झारखण्ड में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन हो सकती है. कुछ जगहों पर वज्रपात की भी आशंका मौसम केंद्र ने जतायी है. दुर्गा पूजा के पहले और दूसरे दिन कुछ जगहों पर वज्रपात की आशंका जतायी गयी है, लेकिन इसके बाद यानी 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक के बारे में अभी कोई स्पष्ट पूर्वानुमान या मौसम चेतावनी मौसम केंद्र रांची की ओर से जारी नहीं की गयी है.

राजधानी के आसमान में छाये रहेंगे बादल

हालांकि, राजधानी रांची के बारे में कहा गया है कि 26 सितंबर से 30 सितंबर तक आसमान में बादल छाये रहेंगे. हर दिन एक या दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 29 और 30 सितंबर को आसमान में आंशिक बादल छाये रहेंगे, इस दौरान रांची का न्यूनतम तापमान 22 से 23 डिग्री के बीच बना रहेगा, वहीं जबकि उच्चतम तापमान 29 से 30 डिग्री के बीच रहने का संभावना है. मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान में किसी बड़े बदलाव के आसार नहीं दिख रहे हैं. हालांकि, 2 अक्टूबर को झारखंड में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की प्रबल संभावना है.

खलारी में सबसे ज्यादा 53.6 मिमी वर्षा

वहीं बता दें कि पिछले 24 घंटे के दौरान रांची के खलारी में सबसे ज्यादा बारिश हुई. यहां 53.6 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गयी. इस दौरान उच्चतम तापमान डाल्टेनगंज में दर्ज किया गया, जबकि गुमला का तापमान न्यूनतम रहा. डाल्टेनगंज का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि गुमला का न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

इन जिलों में हुई है सामान्य से कम बारिश

चतरा में सामान्य से 32 फीसदी कम बारिश हुई है, जबकि देवघर में 37, धनबाद में 30, दुमका में 28, गढ़वा में 43 फीसदी, गिरिडीह में 27 फीसदी, गोड्डा में 53 फीसदी, हजारीबाग में 23 फीसदी, गुमला में 23 फीसदी, जामताड़ा में 45 फीसदी, खूंटी में 21 फीसदी, लोहरदगा में 23 फीसदी, पाकुड़ में 60 फीसदी, पलामू में 38 फीसदी, साहिबगंज में 58 फीसदी और सिमडेगा में 21 फीसदी सामान्य से कम वर्षा हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.