झारखण्ड : ED के चंगुल में आये BJP के पूर्व मुख्यमंत्री !

Jharkhand: Former BJP chief minister caught in ED's clutches!

रांची : 24 करोड़ के मनरेगा घोटाले से शुरू हुई ईडी की जांच ने 5 महीने में 1000 करोड़ से भी ज्यादा के खनन घोटाले का पर्दाफाश किया है. पूजा सिंघल, पंकज मिश्रा, प्रेम प्रकाश और बच्चू यादव जैसे कई सफेदपोश और रसूखदार लोग बेनकाब हुए हैं. अब वे लोग खुलासा होंगे जिन्होंने घोटालेबाजों को संरक्षण दिया. पंकज मिश्रा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का विधायक प्रतिनिधि था. इसलिए 1000 करोड़ के खनन घोटाले को संरक्षण देने का आरोप उनपर लग रहा है, लेकिन अवैध खनन तो रघुवर सरकार में भी हो रहा था. ईडी की गिरफ्त में आये पूजा सिंघल और प्रेम प्रकाश रघुवर के भी करीबी थे. तो फिर रघवुर दास ईडी की जांच के दायरे में क्यों नहीं आये हैं? यह भी हैरानी की बात है कि प्रेम प्रकाश और पूजा सिंघल के रघुवर कनेक्शन के पुख्ता प्रमाण के बावजूद अबतक रघुवर दास ईडी की रडार से बाहर हैं. उधर बीजेपी ने ED को आदेश दे दिया है कि वो अपना काम करे, पार्टी कानून के रास्ते में कोई अवरोध पैदा नहीं करेगी.

बिना प्रशासनिक पदाधिकारियों की मिलीभगत के घोटाला संभव नहीं

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि पार्टी चाहती है कि राज्य में हुए 1000 करोड़ से अधिक के खनन घोटाले का पूरी तरह पर्दाफाश हो. सभी घोटालेबाजों को संरक्षण देने वाले लोग बेनकाब हों. हेमंत सरकार में हुए खनन घोटाले में सीधे तौर पर सीएम और उनके करीबी प्रतिनिधियों के नाम तो अब जग जाहिर हो चुके हैं, मगर इतने बड़े पैमाने पर अवैध खनन बिना अधिकारियों के मिली भगत के संभव नहीं है. इसलिए प्रदेश के सभी प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए.

सीएम हेमंत और रघुवर दास से पूछताछ करे ईडी- सरयू राय

उधर विधायक सरयू राय ने कहा है कि 1000 करोड़ के खनन घोटाला के आरोप पत्र में नाम आने के बाद ईडी पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और हेमंत सोरेन को समन करे. दोनों से पूछताछ करे, ताकि अवैध वसूली में प्रेम प्रकाश दोनों का एजेंट है. कोर्ट में ईडी के आरोप पत्र के मुताबिक 2015-19 के बीच 237 रेक और 2020-22 के बीच 117 रेक खनिज की बिना चालान ढुलाई हुई है. इसलिए दोनों से पूछताछ होनी चाहिए.

ED ने की 47 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी

ईडी के अनुसार मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध खनन मामले में अब तक 47 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की गई है. इस दौरान 5.34 करोड़ रुपए नगद के साथ-साथ 13.32 करोड़ रुपए बैंक राशि में जमा, साथ ही 30 करोड़ का एक पानी का जहाज और 5 स्टोन क्रेशर, दो ट्रक भी जप्त किए गए हैं. जांच एजेंसियों के मुताबिक प्रेम प्रकाश के घर में छापेमारी के दौरान दो AK-47 रायफल भी बरामद हुए थी, हालांकि झारखंड पुलिस ने इसे अपना बताया था.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.