झारखण्ड : रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है (Police arrested cyber criminal in Ranchi). गिरफ्तार साइबर अपराधी राजकुमार सिंह गुरुग्राम पुलिस का भी वांटेड था. गिरफ्तार साइबर अपराधी के पास से पुलिस ने दर्जन से अधिक पासबुक, चेक, ATM कार्ड और पैन कार्ड बरामद किया है.
कैसे हुई गिरफ्तारी !
रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के पास रहने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति का खाता अचानक गुड़गांव पुलिस के द्वारा फ्रिज करवा दिया गया. इस मामले को लेकर जब बुजुर्ग व्यक्ति ने बैंक से संपर्क किया तो ये जानकारी दी गई कि आपके खाते को गुरुग्राम पुलिस के आग्रह पर फ्रिज किया गया है. इसके बुजुर्ग ने गुरुग्राम पुलिस से संपर्क किया तो वहां की पुलिस ने उन्हें यह बताया कि आपके खाते में हाल में ही Phone pay के जरिये से 50 हजार रुपये ट्रान्सफर हुई है. जो साइबर अपराधी के खाते से गये हैं. जानकारी मिलने पर बुजुर्ग रांची के जगन्नाथपुर थाना पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. बुजुर्ग ने पुलिस को यह भी बताया कि. उनके पड़ोस में ही रहने वाले राजकुमार सिंह नाम के व्यक्ति ने उनसे नगद पैसे मांगे थे. उस समय उनके पास 50 हजार नगद थे. जो उन्होंने राजकुमार सिंह को दे दिए थे, उसके बदले राजकुमार सिंह ने Phone pay के माध्यम से उनके अकाउंट में 50 हजार डाल दिये थे. मामले को लेकर रांची पुलिस के द्वारा गुड़गांव पुलिस से जब संपर्क साधा गया तब यह जानकारी मिली कि राजकुमार सिंह एक शातिर साइबर अपराधी है. और उसमें लगभग एक दर्जन लोगों से ठगी की घटना को अंजाम दिया है. गुड़गांव थाने में 7 लाख की ठगी का एक मामला भी राजकुमार सिंह के खिलाफ दर्ज है.
जाल बिछा कर दबोचा
राजकुमार सिंह को लेकर रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल (Kishor Kaushal) को भी कई जानकारियां हाथ लगी थी, जिसके बाद साइबर DSP यशोधरा और जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह को राजकुमार सिंह की गिरफ्तारी का टास्क दिया गया. बुजुर्ग की सहायता से पुलिस ने जाल बिछाकर मंगलवार की शाम राजकुमार को धर दबोचा.
गूगल में डाल रखा था अपना नंबर
गिरफ्तार साइबर अपराधी राजकुमार सिंह ने गूगल में अपना कई फोन नंबर कुरियर डिलेवरी हेल्पलाइन के नाम से डाल रखा था, इन्हीं नंबरों के जरिए वह अपने शिकार को जाल में फंसाया करता था. गुड़गांव में भी एक व्यक्ति से उसने इसी माध्यम से लगभग 7 लाख की ठगी की घटना को अंजाम दिया था. वहीं पूछताछ में साइबर अपराधी राजकुमार सिंह ने पुलिस को यह जानकारी दी है कि उसने एक दर्जन से ज्यादा लोगों को से लाखों रुपए की ठगी की है.