लालू यादव ने कहा मेरा बेटा बिहार और आप दिल्ली संभालें ! जाने किसे कहा

Lalu Yadav said that my son should take care of Bihar and you should take care of Delhi.

बिहार : RJD सुप्रीमो लाला प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार के दिल्ली संभालने और तेजस्वी को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने के सवाल पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनने के सवाल पर कहा कि इसमें अभी समय लगेगा। साथ ही ये भी कहा कि वे तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनते हुए देखना चाहते हैं।

लालू यादव ने बुधवार को RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद चुनाव के लिए नामांकन करने के बाद मीडिया से बातचीत की। इस दौरान लालू यादव ने पत्रकारों के कई सवालों के जवाब दिए। मोदी सरकार द्वारा पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने के कदम पर लालू ने कहा कि सबसे पहले RSS पर बैन लगाना चाहिए।

वहीं इसके बाद जब लालू से पूछा गया कि क्या वे नीतीश कुमार को लाल किले पर झंडा फहराने दिल्ली भेजेंगे, तो लालू यादव कहा कि इसमें समय लगेगा, इंतजार कीजिए। इसके बाद उनसे पूछा गया कि क्या वे चाहते हैं कि तेजस्वी यादव बिहार संभालें, तो लालू बोले- बिल्कुल। नीतीश के देश संभालने के सवाल पर लालू ने कहा कि सबलोग मिलकर संभालेंगे।

लालू प्रसाद यादव ने कहा कि BJP को पूरा उखाड़ फेखना है। लोगों से बात हो रही है। हाल ही में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात की। वह सांगठनिक चुनावों में व्यस्त हैं, इसलिए वहां से निपटने के बाद फिर से बैठेंगे। BJP द्वारा नीतीश और लालू की सोनिया से मुलाकात का फोटो नहीं आने पर सवाल उठाए गए, इसपर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि किसी महिला के घर पर जाकर फोटो निकालना अच्छा लगता है क्या? हम लोगों ने एक-दो घंटे तक मुलाकात की, बाहर प्रेस के लोग थे, विस्तार से बात हुई। बीजेपी वाले घबरा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.