जमशेदपुर : धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के चोइरा गांव में NH 33 के लिए अधिग्रहित जमीन पर अवैध रूप से बने पूर्व कांग्रेस राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचु समेत छह अन्य के घर व होटल में बुधवार को बुलडोजर चला कर जमींदोज कर दिया. दो जेसीबी की मदद से दिन के 11 बजे से शाम 5:30 बजे तक अभियान चला. वहीं मौके पर दंडाधिकारी के रूप में राजीव कुमार मांझी, धालभूमगढ़ सीओ सदानंद महतो,
अमीन शंभू महापात्र, NHAI प्रोजेक्ट डायरेक्टर कर्नल एएस कपूर, इंजीनियर घनश्याम कुमार, सुभाशीष साहू, NHAI के इंजीनयिर राजीव कुमार, दिलीप बिल्डकॉन के हरीश तिवारी के अलावा सशस्त्र पुलिस बल के जवान मौजूद थे. पूर्व में धालभूमगढ़ सीओ ने सभी को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी.डॉ बलमुचु ने अतिक्रमित संरचना से एसबेस्टस, टीना हटा लिया था, लेकिन एंगल लगा था.
इनके घर चला बुलडोजर..
डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु व बबलू बानरा : लोहे के एंगल पर शेड, एक पानी टंकी
पहाड़ साव : टीना से बाउंड्री-57 गुणा 35
कृति भूषण महतो : ईंट का मकान, पानी टंकी
संतोष ओझा (मामा होटल) : पानी टंकी.
कानू पंडित और शशिभूषण कैवर्त: ईंट का घर व शेड
मुमताज : झोपड़ीनुमा घर
धालभूमगढ़ में NH 33 के लिए अधिग्रहित जमीन पर अवैध रूप से बनाये गये भवन, दुकान, होटल को तोड़ा गया है. एनएच 33 के किनारे अधिग्रहित जमीन पर एक पेट्रोप पंप, रेस्टूरेंट आदि विकसित किया जायेगा.