घर बेचने के लिए Magicbricks साइट पर डाला विज्ञापन, CISFअधिकारी बन उड़ाए 3.95 लाख !

Advertisement put on Magicbricks site to sell house, CISF officer blew up 3.95 lakhs!

रांची : झारखंड सीआईडी की साइबर क्राइम ब्रांच ने दिल्ली में छापेमारी कर दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने सीआईएसएफ अधिकारी बन किराए के मकान लेने के बहाने रांची के सदर इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति के खाता से 3.95 लाख रुपये उड़ा लिए थे. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया है.

वहीं रांची सदर थाना क्षेत्र में रहने वाले अशोक कुमार से दिल्ली के रहने वाले दो साइबर अपराधियों ने ठगी की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले को लेकर अशोक कुमार ने जून महीने में सदर थाने में FIR दर्ज करवाई थी. असल में अशोक कुमार ने अपना घर किराए पर देने के लिए मैजिक्सब्रिक्स साइट पर विज्ञापन दिया था. साइट पर विज्ञापन देखकर दोनों साइबर अपराधियों ने खुद को CISFअधिकारी बताते हुए मकान किराए पर लेने के नाम पर Google Pay के माध्यम से अशोक कुमार के खाते से 3.95 लाख रुपये निकाल लिए थे।

मामले के जांच का जिम्मा झारखंड CID के साइबर क्राइम ब्रांच को दिया गया. जांच के दौरान टीम को यह पता चला कि इस ठगी को अंजाम देने में प्रदीप प्रजापति और शुभम वर्मा का नाम सामने आया. टेक्निकल सेल के माध्यम से CID की साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने दोनों साइबर अपराधियों को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से दो मोबाइल, कई मोबाइल कंपनियों के सिम कार्ड, चेक बुक, दूसरों के नाम पर बने आधार कार्ड, कई एटीएम कार्ड, लैपटॉप और पेन ड्राइव की बरामदगी हुई है।

मकान किराया लगाने से पहले इसका रखे ध्यान…

1 प्रॉपर्टी साइट पर मकान किराए पर देने का विज्ञापन देने से पहले तय राशि को नगद लेने का आप्सन डाले

2 खाते में पैसे का लेनदेन ना करें

3 किसी कारणवश ऑनलाइन पेमेंट ही लेना हो तो फिर अपना मोबाइल नंबर दें और कहें कि इसमें सीधे पेटीएम या फिर यूपीआई पेमेंट करें.
किसी तरह के कोड स्कैन करने से साफ इंकार करें

4 खरीदार से कॉल पर बात करें मिलने के लिए सार्वजनिक जगह तय करें और इसके बाद ही किसी प्रकार के पैसों का लेनदेन करें

5 पेमेंट के लिए अगर आपको फोन पर किसी तरह का ओटीपी आए तो उसे किसी से साझा ना करें

6 क्यूआर कोड स्कैन से कभी आपके खाते में पैसा नहीं आएगा हमेशा स्कैन करने वाले के आते से ही डेबिट होता है

7 अगर कोई खरीदार आपके सामान को करीब से देखे बगैर खरीदने के लिए तैयार है और एडवांस पेमेंट की बात करता है तो आप सतर्क हो
जाएं

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.