काबुल के शिक्षा संस्थान में धमाका, 20 लोगों की मौत और 35 घायल

Explosion in Kabul's educational institution, 20 killed and 35 injured

काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक शिया बहुल इलाके में शुक्रवार सुबह विस्फोट हुआ. तालिबान के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इस हमले में 20 लोगों की मौत हो गई है और 35 अन्य घायल हो गए हैं. दशती बारची इलाके में एक शिक्षा संस्थान के अंदर विस्फोट हुआ. विस्फोट की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शहर की पुलिस ने कहा कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक शिक्षा संस्थान में विस्फोट के बाद कई लोगों की मौत की आशंका है.

वहीं काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान ने मीडिया को बताया कि. विस्फोट स्थानीय समयानुसार शुक्रवार सुबह 7:30 बजे काज शिक्षा केंद्र में हुआ. दुर्भाग्य से, विस्फोट में कई नागरिकों की मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षा बल इलाके में पहुंच गए हैं और हम विस्फोट के प्रकार और हताहतों के आंकड़े बाद में साझा करेंगे. काबुल में हाल के हफ्तों में हुए हमलों में दर्जनों लोगों ने जान गवई . इस महीने की शुरुआत में, रूसी दूतावास के पास एक आत्मघाती विस्फोट में मारे गए 6 लोगों में से दो रूसी दूतावास के कर्मचारी थे. अगस्त में शाम की नमाज के दौरान एक मस्जिद में हुए विस्फोट में 21 लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.