New Delhi : त्योहारों का सीजन आते ही आवागम भी बढ़ जाती है. लोग अपने रिश्तेदार और जानने वाले को छोड़ने या लेने रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर जाते है. जिसके कारण प्लेटफॉर्म पर काफी भीड़ लग जाती हैं. जिसे देखते हुए दक्षिण रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत में बढ़ोत्तरी का निर्णय लिया है. दक्षिण रेलवे की चेन्नई डिवीजन ने प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये कर दी है. यह निर्णय आने वाले त्यौहारों को देखकर लिया गया है. ताकि प्लेटफॉर्म पर होने वाली भीड़ से बचा जा सके.
नया रेट 1 अक्टूबर से 31 जनवरी 2023 तक रहेगा
वहीं इस बात की जानकारी दक्षिण रेलवे की चेन्नई डिवीजन ने प्रेस रिलीज जारी कर दी है. प्रेस रिलीज के अनुसार प्लेटफॉर्म टिकट का दाम 1 अक्टूबर से 20 रुपये हो जायेगा. जो पहले 10 रुपये था. प्लेटफॉर्म टिकट का नया रेट 1 अक्टूबर से 31 जनवरी 2023 तक रहेगा. यात्रियों को 20 रुपये का भुगतान 31 जनवरी 2023 तक ही करना है. इसके बाद 1 फरवरी 2023 से टिकट के दाम वापस ले लिया जायेगा. प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत में बढ़ोत्तरी हो जाने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत भी बढ़ें
जिन स्टेशनों के प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत में बढ़ोत्तरी की गई है. उनमें 8 स्टेशन शामिल हैं. इन 8 रेलवे स्टेशनों में डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल, चेन्नई एगमोर, काटपाड़ी, तांबरम, अरक्कोनम, चैंगलपट्टू, अवाडी और तिरुवल्लूर शामिल हैं.
वहीं दुर्गा पूजा को देखते हुए आन्ध्र प्रदेश के विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन पर भी प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत बढ़ोत्तरी की गई है. टिकट की कीमत 10 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दी गई है. ये नया रेट 30 सितंबर की रात 12 बजे से लागू होगी, जो 9 अक्टूबर तक जारी रहेगी.