गिरिडीह : झारखंड में यूपी की तर्ज पर ही अपराधी के घर पर बुलडोजर चला है. मामला गिरिडीह जिले से जुड़ा है जहां डेकोरेशन मजदूर रऊफ की हत्या की घटना के अगले दिन ही पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल आरोपी मोबिन अंसारी उर्फ राजा बाबू के खिलाफ गिरिडीह पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए उसकी दुकान पर बुलडोजर चलाया और दुकान को पूरी तरह से जमींदोज कर दिया. सदर SDPO अनिल सिंह (ANIL SINGH) के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई के दौरान मुफ्फसिल थाना की पुलिस भी साथ थी.
सदर SDPO के नेतृत्व में मुफ्फसिल थाना की पुलिस ने शातिर अपराधी मोबिन अंसारी उर्फ राजा बाबू के परातडीह गांव के दुकान पहुंची. जहां एक साथ दो जेसीबी लगाकर उसके दुकान को पूरी जमींदोज कर दिया गया. सदर एसडीपीओ अनिल सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि मोबिन अंसारी उर्फ राजा बाबू एक शातिर अपराधी है. और इस पूरे क्षेत्र में अपना डर पैदा किए हुए था. बुधवार को राजा बाबू ने अपने कुछ साथियों के साथ एक डेकोरेशन मजदूर को रंगदारी नहीं मिलने के कारण पीटा था. जिस कारण डेकोरेशन मजदूर रऊफ की इलाज के दौरान मौत हो गई.
इससे पहले भी अपराधी मोबिन अंसारी के खिलाफ लूट के कई केस दर्ज हैं. राउफ ने परातडीह गांव में सीसीएल की जमीन पर गैर कानूनी तरीके से दुकान का निर्माण कर रखा था. इसलिए उसके खिलाफ सीसीएल के अधिकारियों ने कारवाई के लिए कई बार पुलिस को लिखित पत्र दिया था. इस घटना के बाद हत्या का आरोपी फरार चल रहा है. उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए पुलिस के द्वारा जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.
एसडीपीओ अनिल सिंह ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात कही साथ ही कहा कि. इस तरह के कदाचार अपराध को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. आरोपियों के खिलाफ हर हाल में कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सजा ऐसी हो कि कोई अपराध करने की हिम्मत नहीं करे.