धनबाद : यूट्यूब पर फेम हुई रिंकी कुमारी, 5 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो !

Rinki Kumari became famous on YouTube, more than 5 lakh people watched the video!

धनबाद : झरिया के लिलोरी पथरा की रहने वाली रिंकी कुमारी नामक छात्रा का एक डॉक्यूमेंट्री वीडियो यूट्यूब पर काफी चर्चित हो रही है. 10 दिनों के भीतर उक्त वीडियो के दर्शक 5,77,300 से अधिक हो गए हैं। जबकि सैकड़ों लोगों ने उक्त वीडियो पर कमेंट भी किए हैं। करीब 9400 लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। रिंकी कुमारी झरिया के कोलफील्ड चिल्ड्रन क्लासेस की छात्रा है।

रिंकी झरिया की लिलोरी पथरा निवासी महेंद्र पंडित और पासो देवी की पुत्री है। वह तीन बहनों में छोटी है। पढ़ने की लालसा इस कदर जगी कि पढ़ाई का खर्च पूरा करने के लिए वह रोज कोयला चुनने का काम करती है। कोयले से जो इनकम होती है. वह अपनी पढ़ाई और परिवार पर भी खर्च करती है। कहती है कि मजबूरी में कोयला काटने व चुनने का कार्य वह कर रही है। जिस दिन नौकरी लग जाएगी उस दिन सब कुछ ठीक हो जाएगा।

वहीं बताते चले कि. एक विदेशी न्यूज़ चैनल ने रिंकी कुमारी पर डॉक्यूमेंट्री वीडियो बनाया था। जिसे न्यूयार्क से 13 सितंबर को यूट्यूब पर अपलोड किया है। दुनिया भर के लोग इसकी प्रशंसा कर रहे हैं। रिंकी के कड़ी मेहनती और वास्तविक जिंदगी सहज, आसान और बलिष्ठ वार्तालाप की वीडियो डॉक्यूमेंट्री काफी लोकप्रिय हो गई है। 17 वर्षीय रिंकी कुमारी ने डीएवी स्कूल से मैट्रिक और जेएसएम डीएवी कॉलेज भागा से आइकॉम की परीक्षा इसी साल दी थी। जेएसएम डीएवी कॉलेज भागा के छात्रों का रिजल्ट रुका हुआ था। जिसके कारण वह स्नातक में नामांकन नहीं ले पा रही थी। शुक्रवार को रिजल्ट जारी हुआ तो वह प्रथम श्रेणी से पास घोषित की गई हैं।

स्नातक कर नौकरी करना चाहती है रिंकी

रिंकी कुमारी हिंदी ऑनर्स लेकर RSP कॉलेज से पढ़ना चाहती है। रिंकी कुमारी के शिक्षक पिनाकी राय ने कहा कि रिजल्ट शुक्रवार को क्लियर हो गया। वह स्नातक करेंगी। कंप्यूटर, पेंटिंग , साइकिल राइडिंग में भी रिंकी निपुण है। रिंकी कुमारी के मां भी कोयला चुनने का काम करती है। ताकि परिवार चल सके। रिंकी कुमारी कहती है कि अगर कोयला नहीं चुनेंगे तो पढ़ाई का खर्च नहीं आएगा। घर नहीं चलेगा। मजबूरी है। दूसरा कोई धंधा है नहीं। कौन अपनी जान जोखिम में डालकर इस गर्मी, धूप, आग, धुआं के बीच यह काम करेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.