कंटेनर-ऑटो रिक्‍शा में हुई सीधी टक्कर 7 की मौत, पीएम ने जताया दुःख

7 killed in direct collision in container-auto rickshaw, PM expressed grief

गुजरात : वडोदरा के दरजीपुरा इलाके में एक सड़क दुर्घटना हुई है. यहां एक कंटेनर ने ऑटो रिक्शा को टक्‍कर मार दी जिससे 7 लोगों की मौत हो गयी. और 7 अन्य लोग घायल हो गए हैं. ऑटो को टक्कर मारने के बाद कंटेनर एयरफोर्स स्‍टेशन की दीवार में जा घुस. एयरफोर्स के जवानों ने घायलों को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस दुर्घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी दुख प्रकट किया है. अपने ट्वीट में उन्‍होंने राहत राशि देने की घोषणा भी की है.

वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में ऑटो रिक्‍शा पूरी तरह बिखरा पड़ा है. उसमें सवार लोगों को गहरी चोटे आई हैं. उन्‍होंने कहा कि इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है. और जांच शुरू कर दी गई है. घायलों से भी इस संबंध में पूछताछ की जाएगी. उन्‍होंने कहा कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, लेकिन जिनकी मृत्‍यु हो गई है, उनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा. दरजीपुरा इलाके में यातायात को भी पद्धतिबद्ध कर दिया गया है, दुर्घटना के बाद यहां कुछ समय के लिए जाम लग गया था.

पीएम मोदी ने जताया दुःख, राहत राशि की घोषणा की

पीएम नरेंद्र मोदी ने वडोदरा में हुए सड़क हादसे पर गहरा शोक जताया है. उन्‍होंने अपने संदेश में कहा है कि ‘वडोदरा जिले में सड़क दुर्घटना में हुई मौत से दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट करता हूं. ईश्‍वर, घायलों को तुरंत स्वस्थ करें. इस दुर्घटना में जिनकी मृत्यु हुई है, उनके परिवार को PMNRF से दो लाख रुपए की राशि और घायलों को 50,000 रुपए की राशि दी जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published.