रांची : जिले के तुपुदाना ओपी क्षेत्र स्थित मोमेंट्स रिजॉर्ट्स में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्शीश में जुट गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
वहीं मिली जानकारी के अनुसार जिस व्यक्ति का कमरे से शव बरामद हुआ है वह बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने जांच के लिए FSL टीम को बुलाया है और मामले की जांच की जा रही है. व्यक्ति की मौत कैसे हुई और वह किसके साथ आया हुआ था. पुलिस इसकी जानकारी जुटाने में लगी हुई है.