दुमका : एक बार फिर से दुमका में संदेहास्पद स्थिति में एक नाबालिग आदिवासी लड़की शव पेड़ से लटकता बरामद किया गया है. मामला काठीकुंड थाना के बड़तल्ला गांव का है. मृतका काठीकुंड थाना क्षेत्र के आमगाछी गांव की रहने वाली थी. बड़तल्ला गांव के बाहर एक पेड़ से लटकते शव को देख पास के ग्रामीणों ने शोर मचाया, जिसके बाद वहां लोग इक्ट्ठा हो गए. खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतका पिछले पांच दिनों से घर से थी गायब
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतका 10वीं की छात्रा थी और वह आमगाछी की रहने वाली थी. कुछ दिन पहले अपने बड़े पिता के घर बड़तल्ला गांव आई थी. पांच दिन पहले वह किसी को कुछ बताए बिना ही घर से चली गई थी. काठीकुंड थाना प्रभारी श्यामल कुमार मंडल ने बताया कि मंगलवार शाम परिवार वालों ने उसकी गुमशुदगी की खबर थाने में दी थी. जिसके बाद बुधवार सुबह उसका शव बरामद किया गया है. शव पूरी तरह से खराब हो चुका है और काफी बदबू आ रही है. जिससे यह पता चल रहा है कि छात्रा की मौत कई दिन पहले ही हो गई है.
जांच में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी श्यामल कुमार मंडल ने कहा कि वे लोग परिवार वालों से बात कर रहे हैं, साथ ही अन्य तरीके से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा की पूरी जांच के बाद ही कहा जा सकता है कि मामला आत्महत्या का है या फिर हत्या.