जमशेदपुर : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला के पोटका थाना के मटकू पंचायत तिलाईडीह गांव में तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत की मौत हो गई. जबकि तीन अन्य घायल हो गए हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना में कुल 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसमे दो की बाद में मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टर की टीम ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों में 22 वर्षीय युवक राहुल सरदार और 26 वर्षीय सोदरा सरदार शामिल है, जबकि डेब्यू सरदार, शिवनाथ सरदार और दुलाल सरदार वज्रपात से झुलस गए, जिसका इलाज जमशेदपुर के हॉस्पिटल में चल रहा है.
वहीं ग्रामीणों के मुताबिक, बीते रात तेज बारिश से बचाव के लिए पांचों ग्रामीण गाँव के ही एक पेड़ के नीचे खड़े थे. इसी दौरान जोरदार आकाशीय बिजली गिरने से सभी बेहोश हो गए. घटना की खबर क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार को दी गई. घायलों को विधायक संजीव सरदार के एम्बुलेंस से पोटका सीएचसी एवं गंभीर रूप से घायलों को सदर अस्पताल जमशेदपुर भेज दिया गया.
मौके पर पहुंचे विधायक
वहीं विधायक संजीव सरदार ने सदर अस्पताल पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिले संवेदना व्यक्त करते हुए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया. विधायक ने आधे घंटे के अंदर मृतक के परिवार को सरकारी सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही. उन्होंने दुःख प्रकट करते हुए कहा कि हर परिस्थिति में मृतक के परिवार के साथ खड़े हैं. इस मौके पर सदर अस्पताल के सिविल सर्जन साहिर पाल मौजूद रहे.