सीएम सोरेन ने “राज्यपाल” से कहा अगर मैं दोषी हूँ, तो सजा सुना दीजिये !

CM Soren told the "Governor" if I am guilty, then be punished!

रांची : सीएम हेमंत सोरेन ने आज मीडिया से बातचीत की. इस दौरान सीम कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का पहला चरण सफल रहा. इस दौरान उन्होंने कहा कि आप कहीं भी जाएंगे आपको विकास दिख जाएंगे.

सीएम सोरेन ने कहा कि राज्य में अस्थिरता की कोई बात नहीं है. यहां पर आर्टिफिशियल बवंडर है. सीएम ने कहा कि यह पहला राज्य है जहां का मुख्यमंत्री, राज्यपाल और चुनाव आयोग से पूछ रहा है कि मुझे क्या सजा दी गयी है. अगर मैं मुजरिम हूं तो सजा सुना दी जाए. यह जवाबदेही किसकी है. अगर गुनहगार हूं और इतने दिन तक सजा नहीं दे रही है तो मैं किस हैसियत से पद पर हूं.

वहीं उन्होंने कहा कि विपक्ष भटकती हुई आत्मा है. सरकार को घेरने का इनके पास कोई मुद्दा नहीं है. संवैधानिक संस्थाओं की आड़ में साजिश चल रही है. विपक्ष की रोटी पकेगी नहीं बल्कि जल जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि कल तक बिहार में सरकार थी तबतक सब अच्छा था. लेकिन नीतीश जी के निकलते ही विकास योजनाओं में रुकावट आने लगी. उन्होंने कहा कि केंद्र पर झारखण्ड का 1.36 लाख करोड़ बकाया है. नोटबंदी कर लोगों को भीख मांगने की स्थिति में ला दिया गया.

मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि खनिज से हटकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर हमारा फोकस है. उन्होंने कहा कि राज्य के हर चेहरे पर मुस्कान देखना चाहते हैं. झारखंड में ऐसा पहली बार हो रहा है जब अधिकारी गांव में पहुंच रहे हैं. उन्होने कहा कि 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीयता के फैसला का स्वागत हुआ है, किसी ने सवाल नहीं उठाए.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.