झारखण्ड में जिसका जो अधिकार मिलना है, वह जरूर मिलेगा. आरक्षण पर कोई शंसय नहीं : CM सोरेन

Jharkhand, you will definitely get it. No doubt on reservation

रांची : सीएम हेमंत सोरेन ने आश्वस्त किया है कि झारखण्ड में रहनेवाले हर नागरिक के हितों की रक्षा सरकार करेगी. ओबीसी, एसटी वर्ग सहित सभी वर्गों के लोग निश्चिंत रहें. सीएम हाउस में आज मीडिया संग एक औपचारिक बैठक में उन्होंने यह बात कही. आरक्षण को लेकर किसी के अंदर असुरक्षा की भावना ना रहे. जिसे जो अधिकार मिलना है, वह जरूर मिलेगा. सरकार देख रही है कि किस आधार पर किसे क्या हक, अधिकार, सम्मान मिले. सबकी भावनाओं का सम्मान होगा. अब तक सरकार ने 1932 के खतियान सहित आरक्षण के मसले पर जो पहल की है, उसके लिए अब भी जनता मंत्रियों, सरकार को धन्यवाद दे रही है. इसके अलावा केंद्रीय जांच एजेंसियों, टाना भगतों का सरकार से विरोध, राज्य में रोजगार को बढ़ावा, बेरोजगारी भत्ता, आपकी सरकार, आपके द्वार, पलायन, कला संस्कृति, पर्यटन के विकास सहित दूसरे बिंदुओं पर भी सीएम ने बातें स्पष्ट कीं.

पंचायतों के सशक्तीकरण पर फोकस..

एक सवाल के जवाब में सीएम सोरेन ने कहा कि यह बात 100 फीसदी सही है कि अगर पंचायतें मजबूत होंगी तो गांव, प्रखंड, जिला और राज्य मजबूत होगा. ग्रामीण अर्थव्यवस्था में भी गति आयेगी. प्रोजेक्ट भवन के बजाये गांव, पंचायतों को सशक्त करना होगा. झारखण्ड की 80 फीसदी आबादी गांवों में रहती है. अब जल्दी ही वे पंचायत के जनप्रतिनिधियों संग बैठेंगे. उनसे विचार विमर्श के आधार पर पंचायतों को सबल किया जायेगा. मानकी, मुंडा, परगनैत की भूमिका सुनिश्चित होने के अलावे पंचायती व्यवस्था दुरुस्त होगी.

कुड़मियों पर राजनीति

झारखण्ड में कुड़मी समुदाय द्वारा ST में शामिल किये जाने के मसले पर उन्होंने कहा कि राजनीतिक लोग राजनीतिक रोटी सेंकने में लगे हैं. इसमें कोई खास बात नहीं है. संतालपरगना, कोल्हान में 1932 के खतियान को लेकर जो चिंताएं हैं, उससे किसी को निराश नहीं होना है. जो भी इस राज्य में रह रहे हैं, यहां के आदिवासी-मूलवासी हैं, उन्हें ध्यान में रख कर ही सरकार आगे बढ़ेगी. 1932 संवेदनशील मुद्दा हमेशा से रहा है. विपक्षी इसे राजनीतिक मुद्दा बनाने का प्रयास करते रहे हैं. पहले की सरकार में तो इसे लेकर लोग एक दूसरे के खून के प्यासे हो गये थे. कई जानें चली गयी थीं. पर अब जो पहल हुई है, उससे लोग होली की तरह खुशियों के रंग में सरोबार हो रहे हैं. सबों ने इसका स्वागत किया है.

टाना भगत प्रकरण की हो रही जांच

पिछले दिनों लातेहार में टाना भगत और जिला प्रशासन की टकराहट के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि टाना भगतों से उनका बेहद नजदीकी संबंध रहा है. वे ऐसा करनेवाले समूह के नहीं हैं. जो घटना हुई है, उस पर जांच जारी है. इसे गंभीरता से देखा जा रहा है. कुछ लोग ऐसे हैं जो इनके बीच घुस कर पूरे समुदाय को बदनाम करने में लगे हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.