“मुर्गी” पालन “अंडे” बेचना ये भी रोजगार ही है ! CM सोरेन

Selling "egg" is also employment

चाईबासा : आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दूसरे चरण के आयोजनों ने गति पकड़ ली है. कार्यक्रम का कैसे संचालन किया जा रहा है, उसे देखने और जानकारी लेने आपके बीच समय-समय पर आ रहा हूं, ताकि जान सकूं कि योजना का लाभ आपको मिल रहा या नहीं. पिछले साल भी हमने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शुरू किया था, उसी तरह इस साल भी दो चरणों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. पिछले वर्ष के शिविर में जो आवेदन हमें प्राप्त हुए थे, उसका लगभग निदान कर दिया गया है. अबकी बार शिविर में विभिन्न योजनाओं से आपको जोड़ने के लिए अधिकारियों को आपके दरवाजे तक भेज रहें हैं, झारखंडवासी इसका फ़ायदा लें. यह बातें सीएम हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को कही. सीएम सोरेन चाईबासा के गोइलकेरा में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.

चाईबासा में कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरा सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि जल्द गोइलकेरा हाट बाजार की सूरत बदलेंगे. यहां लोगों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इस दौरान सोरेन ने कहा कि झारखण्ड की बेटियों को बाहर जाने की जरूरत नहीं है. आप शिविर में आएं और योजना का लाभ लें. यहां के लोगों के के अनुसार योजनाओं का सृजन किया गया है. खेती बारी से लेकर स्वरोजगार तक की योजनाएं संचालित की जा रहीं हैं. हमें अपने पैरों पर खड़ा होने की जरूरत है.

वहीं मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि कोरोना काल की विकट परिस्थितियों को हम लोगाें ने पार किया है. इस दौरान राज्य की सखी मंडल की बहनों ने जरूरतमंदों के बीच भोजन बांटा. इस दौरान किसी की मौत भूख से नहीं हुई. अब झारखण्ड सुखाड़ की स्थिति में चला गया, सुखाड़ को देखते हुए योजना बनाकर पदाधिकारियों को आपके द्वार भेजने का कार्य कर रहे हैं. पुराने समय से चली आ रही परंपरा को सहेजने की जरूरत है. हमें आने वाली पीढ़ी को सशक्त करने की जरूरत है.

मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि पशुपालन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, क्यों न हम गाय पालें और दूध निकालें, क्यों न मुर्गी पालन कर अंडा और मांस बिक्री करें. पशुधन विकास योजना से जुड़कर यह कार्य किया जा सकता है. स्वरोजगार के दरवाजे भी खुले हैं, रोजगार सृजन योजना के जरिये युवा विभिन्न तरह के व्यवसाय कर सकते हैं. हर पंचायत में योजना का शुभारंभ होगा. समय पर पेंशन और समय पर मनरेगा के श्रमिकों के पारिश्रमिक का भुगतान होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published.