दुमका: जरमुंडी चोरी करने के आरोपी एक युवक को पेड़ में बांध कर लोगों ने लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी।मॉब लिंचिंग की यह घटना शनिवार को देर रात में दुमका जिला के तालझारी थाना क्षेत्र के कपरजोरा गांव में हुई। मृतक की पहचान सरैयाहाट के अमघट्टा निवासी बरजू यादव (40 वर्षीय) के रूप में हुई। आरोप है कि देर रात में तालझारी के कपरजोरा निवासी मटरू महतो के घर चोरी के इरादे से मटरू महतो के घर में घुसे। घर में चोरी करने के दौरान गृहस्वामी की नींद खुल गई और समय युवक को पकड़ लिया। शोर मचाकर गांव के ग्रामीणों को इकठ्ठा कर लिया गया। हल्ला सुनकर आसपास के ग्रामीण जुट गए। और युवक पकड़ने के बाद पेड़ से बांधकर तबतक ग्रामीणों ने पीटा जबतक उसकी जान नहीं चली गई। घटना की सूचना मिलने पर तालझारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका के फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जरमुंडी डीएसपी शिवेन्द्र कुमार ने बताया कि अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
वहीं सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी राजीव प्रकाश मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिय. अबतक मृतक के घरवाले सामने नहीं आए हैं। SDPO शिवेंद्र कुमार ने बताया कि युवक अकेले ही चोरी के इरादे से घुसा था। मृतक के पहले के आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है। ग्रामीणों ने मिलकर उसकी हत्या की है, इसलिए अज्ञात पर मामला दर्ज कर जांच किया जाएगा। जांच में जिसका नाम सामने आएग। उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।